पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल टी20 फॉर्मेट से संन्यास क्या लिया कि मानो उनके पीछे लगे बल्लेबाजों की निकल पड़ी. और इनमें भी सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक और पिछले कुछ समय से बहुत ही ज्यादा खराब समय देख रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी हैं. अब बाबर आजम का हालिया पिछले ससमय कितना भी खराब क्यों न हो रहा हो, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि करीब दस महीने बाद टीम में लौटे पूर्व कप्तान आज टी20 में रोहित शर्मा (Babar ready to replace Rohit Sharma) की गद्दी छीनकर ही मानेंगे. और इसके लिए आज मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Pak vs Sa) शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ही काफी है. बाबर को रोहित को पछाड़ने के लिए सिर्फ 9 रन ही बाकी हैं और आज रावलपिंडी में पहले टी20 मुकाबले में ऐसा करते ही बाबर दुनिया में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. चलिए आप जान लीजिए कि फिलहाल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन हैं.
बल्लेबाज देश पारी रन औसत
रोहित शर्मा भारत 151 4231 32.05
बाबर आजम पाकिस्तान 121 4223 39.84
विराट कोहली भारत 117 4188 48.70
जोस बटलर इंग्लैंड 132 3869 35.50
पॉल स्ट्रिलिंग ऑयरलैंड 150 3710 26.69
नई भूमिका में सफल होंगे बाबर?
यह अपने आप में वास्तव में एक बड़ा सवाल हो चला है. बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच साल 2024, दिसंबर में खेला था. तब पूर्व कप्तान ओपनर थे, लेकिन अब बाबर ने नंबर तीन पर फखर जमां की जगह ली है. और यह बाबर के लिए नई भूमिका के साथ ही एक नया चैलेंज होगा. बाबर ने अभी तक खेली 121 पारियों में से 87 बार पारी की शुरुआत की है. बहरहाल, अब देखने की बात होगी कि इस नई भूमिका में बाबर पाकिस्तान के लिए कितने कारगर साबित होंगे? यह साफ है कि रोहित का रिकॉर्ड बाबर के हाथों नहीं ही बचेगा. इसका रोहित के चाहने वालों को मलाल भी रहेगा, लेकिन यहां एक बात और अहम है कि बाबर भले ही नंबर एक बल्लेबाज बन जाएं, लेकिन किंग कोहली ही रहेंगे.
X: social Media
..इसलिए विराट कोहली हैं किंग!
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली दुनिया में नंबर तीन पर हैं. बाबर ने कोहली को करीब डेढ़ साल पहले ही पीछे छोड़ दिया था, तो अब पाकिस्तान पूर्व कप्तान रोहित को भी पीछे छोड़ देंगे, लेकिन जो विराट ने हासिल किया है, वह बाबर तो क्या, आने वाले समय में शायद ही कोई पाकिस्तानी तो क्या, कोई दूसरा भी बल्लेबाज बमुश्किल हासिल कर सके. और वह विराट कोहली का 48.70 का औसत, जो तमाम बल्लेबाजों को बताने और चुनौती देने के लिए काफी है कि वो भले ही रन बनाने में उनसे आगे निकल जाएं, लेकिन औसत के राजा तो वही रहेंगे.














