PAK vs ENG 7th T20I: इंग्लैंड ने रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज (Pakistan vs England T20 Series) के सातवें टी20 मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के साथ 67 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ मेहमान टीम ने इस लंबी सीरीज का अंत 4-3 के साथ अपने पक्ष में किया. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इंग्लैंड को शुरुआत अच्छी दिलाई थी लेकिन पाकिस्तान साल्ट और एलेक्स हेल्स का जल्दी विकेट लेकर वापसी की. उसके बाद डेविड मलान (Dawid Malan) (नाबाद 78 रन) और हैरी ब्रूक (Harry Brooks) (नाबाद 46 रन) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 209/3 का स्कोर सेट किया था. पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ मोहम्मद हसनैन एक सफलता मिली.
पीछा करते हुए पाकिस्तान को शुरुआत में ही दोहरा झटका लगा जब कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) (4 रन) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) (1 रन) जल्दी आउट हो गए. इंग्लैंड के तेज आक्रमण ने मेजबान टीम को एक समय पर 33/3 ला दिया था.
शान मसूद (Shan Masood) ने 56 रनों की पारी से लड़ाई लड़ने का प्रयास किया लेकिन क्रिस वोक्स (3/26) की अगुवाई में इंग्लैंड ने समय-समय पर विकेट चटकाए. डेविड विली ने 2/22 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया जबकि रीस टोपली, आदिल राशिद और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिया.
England tour of Pakistan, 2022
Pakistan vs England, T20 Series:
पहला टी20 - इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
दूसरा टी20 - पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
तीसरा टी20 - इंग्लैंड 63 रन से जीता
चौथा टी20 - पाकिस्तान 3 रन से जीता
पांचवा टी20 - पाकिस्तान 6 रन से जीता
छठा टी20 - इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
सातवां टी20 - इंग्लैंड 67 रन से जीता
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए ये अच्छी तैयारी है, जबकि पाकिस्तान के लिए एक बार फिर आत्ममंथन का समय है. दिसंबर में ये दोनों टीमें इस दौरे को पूरा करते हुए रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में तीन टेस्ट खेलेंगी.
* ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया KL Rahul को आगामी वर्ल्ड कप में क्या करना चाहिए, फिर नहीं होगी आलोचना
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें