Pak vs Eng 2nd Test: बाबर आजम ने हार के लिए इस फैसले को ठहराया जिम्मेदार, लेकिन फैंस बोले, "हम कप्तान के साथ हैं'

Pakistan vs England 2nd Test: दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बाबर (Babar Azam) का बल्ला नहीं बोला, तो मानो जीत भी पाकिस्तान से रूठ गयी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Pak vs Eng 2nd Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
नई दिल्ली:

मुल्तान में सोमवार को समाप्त हुए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 26 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड के 281 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 बनाकर पाकिस्तान के सामने जीते के लिए 355 रनों का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान एक समय जीतता दिखाई पड़ रहा था, लेकिन चौथे दिन एक अच्छी कोशिश और मुकाबले में एक दिन से ज्यादा बचे खेल के बावजूद पाकिस्तान 328 रन बनाकर आउट हो गया और उसे 26 रन से हार का सामना करना पड़ा.

SPECIAL STOREIS: 

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न

ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने ईशान किशन की पारी को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो केएल राहुल बोले कि वह...

Advertisement

मैच के बाद बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "शकील के विकेट ने हमें खासा नुकसान पहुंचाया. हमें ऐसा लगा कि गेंद मैदान छू चुकी थी बतौर पेशेवर आपको अंपायर के फैसले का सम्मान करना होता है, लेकिन हम महसूस करते हैं कि गेंद ने जमीन को छुआ था." वैसे बाबर की बात में खासा दम दिखता है क्योंकि दूसरी पारी में जम कर खेल रहे और 94 रन बनाने वाले शकील मार्क वुड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए थे, लेकिन साफ तौर पर दिख रहा था कि गेंद ने ओली पोप के दस्तानों में समाने से पहले गेंद को छुआ था, लेकिन अंपायरों ने आउट दिया. और इस फैसले से पाकिस्तानी खेमें में खासी निराशा थी. बहरहाल इस हार के बावजूद भारतीय ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी फैंस भी बाबर को कप्तानी को लेकर घेर रहे हैं. फैंस हार के बाद भी बाबर के साथ दिख रहे हैं

Advertisement
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर भी हौसलाअफजायी कर रहे हैं

Advertisement

महिलाएं फैंस एकदम अपने हीरो के साथ हैं

भारत में भी कम चाहने वाले नहीं हैं बाबर के

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Rajasthan News | एक स्कूल ऐसा भी... गांव के इस स्कूल की ऐसी टेक्निक,कई शहरों को भी किया फेल