अब तो यह आप जानते ही हैं कि रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजों ने किस तरह गेंदबाजों की सुतली खोली है. शुरुआती तीन दिन के भीतर ही रनों का इतना ज्यादा अंबार खड़ा कर दिया गया कि पिच क्रिकेट पंडितों के निशाने पर आ गयी. इंग्लैंड के पहली पारी के 657 रनों के जवाब पाकिस्तान की पहली पारी 579 रनों पर खत्म हुयी. ऐसे में दुनिया भर के दिग्गजों और फैंस ने पिच पर जमकर निशाना साधा. इस साधने के चक्कर में ऐसा भी हुआ भारत-पाकिस्तानी फैंस के बीच भी सोशल मीडिया पर भी तू-तू-मैं-मैं हुई. इसमें पूर्व क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहे और जब एक पाकिस्तानी फैंस ने इस वाक युद्ध में एमएस धोनी को लाते हुए उन पर निशाना साधा, तो लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इस प्रशंसक को करारा जवाब दिया
भारतीय फैंस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर रावलपिंडी की पिच को लेकर की जा रही आलोचना पर हारुन नाम के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, "ये भारतीय फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाज केवल पाटा पिचों पर बैटिंग कर सकते हैं. यासिर शाह के एशिया से बाहर एमएस धोनी से ज्यादा शतक हैं." अब जब कोई ऐरा-गैरा नत्थू खैरा विश्व कप विजेता कप्तान पर ताना मारेगा, तो जवाब तो एकदम बनता है. ऐसे में अमित मिश्रा ने हारुन को ऐसा जवाब दिया कि आगे शायद ही इस तरह की हिमाकत दिखा सकें.
अमित मिश्रा ने जवाब देते हुए लिखा, "पाकिस्तान को विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में तीन कप्तान और 24 साल लगे. एमएस धोनी ने ये तीनों खिताब अकेले ही सात साल में जीत लिए." इसके बाद अमित मिश्रा ने चुप रहने का इमोजी लगाया है. अमित मिश्रा के समर्थन में और भी भारतीय आ गए हैं
मिश्रा के जवाब को सराहा जा रहा है
ये भी पढ़े-