PAK vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही तोड़ देंगे रिकी पोंटिंग का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Bangladesh tour of Pakistan, 2024, सीरीज में पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम के पास रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का मौका होगा. बता दें कि बाबर ने अबतक टेस्ट में अबतक 52 मैच खेले हैं और 94 पारी में कुल 3898 रन बनाने में सफल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam vs Ricky Ponting's record in Test

PAK vs BAN 1st Test : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से रावलपिंडी में खेला जाएगा. सीरीज में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने वाली है. सीरीज में पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम के पास रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का मौका होगा. बता दें कि बाबर ने अबतक टेस्ट में अबतक 52 मैच खेले हैं और 94 पारी में कुल 3898 रन बनाने में सफल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर के निशाने पर रिकी पोंटिंग होंगे. 

बाबर तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड  (Babar Azam vs Ricky Ponting)

बाबर आजम (Babar Azam) बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बना पाने में सफल रहे तो टेस्ट में 4000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही बाबर टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन (Fastest to 4000 runs in Tests) बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं. पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन 96 पारी में पूरे किए थे. अबतक बाबर ने टेस्ट में कुल 94 पारी खेले हैं. यानी अगले पारी में 102 रन बना पाने में बाबर सफल रहे तो पारियों के हिसाब से पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे. वैसे, बाबर ने अबतक 52 टेस्ट मैच ही खेला है. बता दें कि रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन 61 मैच खेलकर पूरा किए थे. यानी टेस्ट मैच खेलने के हिसाब से भी बाबर, पोंटिंग से आगे निकल सकते हैं. 

डॉन ब्रैडमैन ने बनाया है टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन

वैसे, टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड महान डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं. ब्रैडमैन ने टेस्ट में 4000 रन 31 टेस्ट और 48 पारी में ही पूरे कर लिए थे. वहीं, भारत के विराट कोहली ने टेस्ट में 4000 रन 52 टेस्ट और 89 पारी में पूरे किए थे. 

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से जावेद मियांदाद ने बनाया है टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन

पाकिस्तान के लिए बात की जाए तो टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन जावेद मियांदाद ने बनाए थे. मियांदाद ने 53 टेस्ट और 84 पारी में ऐसा कारनामा करने में सफल रहे थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर यूनुस खान हैं जिन्होंने अपने करियर में 4000 टेस्ट रन 49 टेस्ट और 87 पारी में पूरे किए थे. वहीं, यदि अगले टेस्ट में बाबर 112 रन बना पाने में सफल रहे तो पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. 

Advertisement

पाकिस्तान की टीम 

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के अधीन), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट) -कीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी

Advertisement

टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल (Bangladesh tour of Pakistan, 2024)

पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त- रावलपिंडी
दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर- रावलपिंडी

Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic
Topics mentioned in this article