PAK vs AUS: पाकिस्तान ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ODI में छह विकेट से हराया

बीते गुरुवार को पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पाक कप्तान बाबर आजम
इस्लामाबाद:

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) के शतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट से हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आजम (114) और इमाम (106) की पारियों से 49 ओवर में चार विकेट पर 352 रन बनाकर जीत दर्ज की. इमाम ने आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी के अलावा फखर जमां (67) के साथ भी पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की. आजम ने 83 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा जबकि इमाम ने 97 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े.

इस जीत से पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने बेन मैकडर्मोट के करियर के पहले शतक और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी से आठ विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. अपना चौथा वनडे खेल रहे मैकडर्मोट ने 108 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेलने के अलावा हेड (70 गेंद में 89 रन, छह चौके और पांच छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इन दोनों के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 59 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

धोनी की सलाह पर जडेजा ने शिवम दुबे को थमाई गेंद, यही ओवर बना CSK की हार का कारण

Advertisement

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ ही कराची में नवंबर 1998 में अपने पिछले दौरे पर सर्वाधिक आठ विकेट पर 324 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 63 रन देकर चार विकेट चटकाए. मोहम्मद वसीम ने भी 56 रन देकर दो विकेट हासिल किए. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने मैच की तीसरी ही गेंद पर कप्तान आरोन फिंच (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें अफरीदी ने पगबाधा किया. 

Advertisement

हेड और मैकडर्मोट ने इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों को 24 ओवर तक सफलता से महरूम रखा और इस दौरान तेजी से रन जुटाए. जाहिद महमूद ने हेड को अफरीदी के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. हेड के आउट होने के बाद मैकडर्मोट और लाबुशेन ने रन गति बरकरार रखी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. मैकडर्मोट ने खुशदिल शाह पर छक्के के साथ 102 गेंद में करियर का पहला शतक पूरा किया.

Advertisement

CSK के खिलाफ LSG के भाग्य विधाता बनें इविन लुईस, धोनी के रणबांकुरों की जमकर की धुनाई, झूम उठी पूरी टीम, देखें Video

Advertisement

मैकडर्मोट हालांकि इसके बाद जल्द ही मोहम्मद वसीम का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिकार बने. उन्होंने फुलटॉस पर हारिस राउफ को कैच थमाया. लाबुशेन भी अर्धशतक पूरा करने के बाद खुशदिल की गेंद पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 49 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. स्टोइनिस और सीन एबट (16 गेंद में 28 रन) ने इसके बाद टीम का स्कोर 350 रन के करीब पहुंचाया. स्टोइनिस ने 33 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार
Topics mentioned in this article