Pak vs Aus: इतने मुश्किल हालात के बावजूद रिजवान उदाहरण बनकर फाइनल में खेले, तस्वीर आपको हैरान कर देगी

Pak vs Aus: पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने रिजवान की तस्वीर पोस्ट की, तो एक बार को सभी हैरान रन गए कि यह रिजवान को अचानक से क्या हो गया, लेकिन फिर जल्द ही "तस्वीर" साफ हो गयी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Pak vs Aus: पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की इस तस्वीर पर एक बार को भरोसा नहीं हुआ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वकार यूनुस ने बताया योद्धा
  • जज्बे की चौतरफा तारीफ
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी की प्रशंसा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी फैंस में बहुत ही ज्यादा गुस्सा है, तो वहीं उसके पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ियों की हौसलाअफजायी कर रहे हैं. उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. इसमें दो राय नहीं कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों का समर्पण देखने काबिल-ए-तारीफ था और इसका सबसे बड़ा सबूत मैच के बाद पाकिस्तनी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से पता चलता है. यह तस्वीर बहुत ही हैरान कर देने वाली है कि फाइनल मैच से पिछली रात तक पाकिस्तानी विकेटकीपर की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि वह आईसीयू में थे, लेकिन इतने मुश्किल हालात में भी न केवल रिजवान अगले दिन टीम के लिए लड़ाई लड़ने मैदान पर उतरे, बल्कि उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धसशतक भी जड़ा. वह बात अलग है कि उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आयी. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर फूट फूटकर रोने लगा नन्हा प्रशंसक, शोएब अख्तर ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने रिजवान की तस्वीर पोस्ट की, तो एक बार को सभी हैरान रन गए कि यह रिजवान को अचानक से क्या हो गया. सादिक ने लिखा कि रिजवान की यह तस्वीर फाइनल मुकाबले से पहले की रात की है. रिजवान की छाती में इन्फैक्शन हो गया था और उन्हें दो रातें आईसीयू में गुजारनी पड़ीं.  रिजवान की यह तस्वीर वायरल हुयी, तो दुनिया भर के तमाम क्रिकेटरों ने इस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी रिजवान के जुझारूपन को स्वीकारा है

यह भी पढ़ें: Video: वॉर्नर की यह बड़ी गलती ऑस्ट्रेलिया को पड़ सकती थी भारी, बिना आउट हुए लौटे पवेलियन

शोएब ही नहीं, बल्कि सभी की नजरों में रिजवान के लिए सम्मान बढ़ गया है

Advertisement

वकार ने रिजवान को सच्चा योद्धा बताया है..वास्तव में यह मिसाल तो है ही

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया, एक्‍सपर्ट बोले- PAK को नहीं आता है बड़े टूर्नामेंट जीतना

.

Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?