PAK vs AFG 2nd T20: Afghanistan ने रचा इतिहास, Pakistan के खिलाफ पहली अंतराष्ट्रीय सीरीज के जीत का ऐसे मनाया जश्न - Video

PAK vs AFG: पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से हराने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पहली अंतराष्ट्रीय जीत दर्ज की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
PAK vs AFG

PAK vs AFG T20: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पाकिस्तान के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub), फाजलहक़ फारुकी (Fazalhaq Farooqi Bowling) के ओवर की दूसरी ही गेंद पर गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के द्वारा लपके गए और पाकिस्तान को (o) के स्कोर पर पहला झटका लगा और उसके अगली ही गेंद पर शफीक (Shafique) एलबीडब्लू  करार दिए गए और लगातार दो झटके देकर फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी की नीव हिला कर रख दी.

टीम की पारी को सभालने की कोशिश करते हुए हैरिस (Md Haris) भी मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के तरफ से एकलौते बल्लेबाज़ इमाद वसीम (Imad Wasim) ने 57 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे और उनका बखूबी साथ दिया शादाब खान ने. शादाब ने 3 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 32 रन की पारी खेली और पाकिस्तान पूरे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी.    

जवाब में राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी वाली अफगानिस्तान (Afghanistan Historic win in 2nd T20 vs Pak) की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया. जी हां अब तक अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अंतराष्ट्रीय सीरीज नहीं जीता था. (Afghanistan First International Series Win vs Pakistan) शारजाह का मैदान अफगानिस्तान टीम के लिए इतिहास का इससे बनने के लिए मानों तैयार बैठा था.

Advertisement

पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली अंतराष्ट्रीय जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक पल रहा.

Advertisement

अफगानिस्तान के तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz Batting) ने 44 रनों की पारी खेली उनके अलावा इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 38 रन बनाए तो वहीं नजीबुल्लाह (नाबाद 23 रन) और मोहम्मद नबी (नाबाद 9 गेंदों में 14 रन) बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 27 मार्च को खेलेगी.      

Featured Video Of The Day
Theatre Stampede हादसा, 4 घंटे की Interrogation और बहुत कुछ...Pushpa Actor Allu Arjun पर 5 बड़े सवाल!