PAK गेंदबाज Naseem Shah की गेंद ने दिखाया मैजिक, बल्लेबाज खेलते ही चौंक गया- Video

काउंटी क्रिकेट में तो पाकिस्तान के गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से धमाल मचा ही रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) भी पीछे नहीं हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PAK गेंदबाज Naseem Shah की गेंद ने दिखाया मैजिक

काउंटी क्रिकेट में तो पाकिस्तान के गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से धमाल मचा ही रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) भी पीछे नहीं हैं. दरअसल इंग्लैंड में नसीम Second XI Friendly टी-20 टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं और वो ग्लूस्टरशायर Second XI की ओर से खेल रहे हैं. दरअसल ग्लूस्टरशायर Second XI ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान का यह युवा तेज गेंदबाज अपनी घातक गेंद से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर करता हुआ दिखाई दे रहा है. 

युवराज ने रैना के सामने उड़ाया CSK बल्लेबाजों का मजाक, 'मिस्टर IPL' के जवाब ने लूट ली महफिल

दरअसल Somerset 2nd XI के खिलाफ मैच में नसीम शाह ने अपनी दो बेहतरीन गेंद से 2 बल्लेबाजों को आउट किया है. दरअसल इस मैच में नसीम ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. नसीम ने एक ही ओनवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिखाया. 

सीएसके को मिली हार लेकिन मैच के बाद धोनी ने जो किया उसने जीत लिया फैन्स का दिल

पाकिस्तानी गेंदबाज ने समरसेट की पारी के तीसरे ओर की पहली गेंद पर विल स्मीड को विकेटकीपर द्वारा कैच कराया तो वहीं ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज जॉर्ज बार्टलेट को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. नसीम ने अपनी दोनों गेंद पर जिस तरह से बल्लेबाज को आउट किया वह देखने लायक था. 

बता दें कि ग्लूस्टरशायर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो भी शेयर किया जिसपर खुद गेंदबाज ने रिएक्ट किया है. वैसे13 मई को खेले गए मैच में  Somerset 2nd XI यह मैच 7 रन से जीतने में सफल रही.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Chandigarh BREAKING: 'पार्षदों में जमकर हाथापाई', चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा | Anil Masih
Topics mentioned in this article