बल्ले से निकली सुपर सेंचुरी, तो बाकी फ्रेंचाइजी ने शुरू किया पंत को लुभाना, लेकिन दिल्ली ने इस मैसेज कर दिया सब साफ

Rishabh Pant: निश्चित तौर पर कुछ महीने बाद होने वाली मेगा नीलामी से पहले ऋषभ पंत ने अपने भाव ऊंचे कर दिए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत अब पूरी तरह से अपने नैसर्गिक अंदाज में दिखने लगे हैं
नई दिल्ली:

इसे कहते हैं वेल टाइम शॉट! तमाम फ्रेंचाइजी टीमें इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में हर तीन साल बाद होने वाली मेगा नीलामी (Mega Auction) की तैयारी के लिए पिछले कई महीनों से हरकत में आ गई हैं. और इस लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शतक एकदम सही समय पर आया है. बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे रहले टेस्ट के तीसरे दिन 128 गेंदों पर13 चौकों और 4 छक्कों से 109 रन बनाए, तो बाकी टीमों ने भी उन पर डोरे डालने शुरू कर दिए. जाहिर है कि आखिर कौन सी ऐसी टीम है, जो ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को खुद से नहीं जोड़ना चाहेगी.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने जहां अपने कप्तान केएल राहुल को उनके आठ हजार इंटरनेशनल रन बनाने पर बधाई नहीं दी, तो पंत के लिए पोस्ट करते हुए X पर लिखा, 634 दिन बाद ऋषभ पंत वह कर रहे हैं, जो वह सर्वश्रेष्ठ तरीके से करते हैं", इसके बाद ताली का इमोजी चिपकाया गया है. मतलब साफ है कि लखनऊ पर बारीक नजरें गड़ाए हुए हैं, लेकिन यह उसके लिए आसान रत्ती भर भी नहीं होने जा रहा. लखनऊ ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स ने भी पंत की डबल विंडो वाली तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, "वर्क हार्ड, प्रे हार्ड"

Advertisement

बहरहाल टीमें भले ही ऋषभ पंत पर डोरे डाल रही हों, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने साफ कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह उन्हें नहीं ही जाने देंगे. कैपिटल्स ने X पर लिखा, "हमारी मुस्कान लौटने के लिए शुक्रिया"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article