IPL 2022 Points Table : पंजाब ने रोका गुजरात का विजय रथ, प्वाइंट टेबल में लगाई बड़ी छलांग

आईपीएल 2022 के 48 मुकाबले बीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अपने 10 मुकाबलों में महज दो हार और आठ जीत के साथ 16 अंक (+0.158) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इससे पहले गुजरात की टीम सिर्फ हैदराबाद से एक मैच हारी थी
नई दिल्ली:

आईपीएल के 15वें सीजन में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने  सामने थीं. पंजाब ने शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात को इस सीजन की दूसरी हार थमा दी. इससे पहले गुजरात की टीम सिर्फ हैदराबाद से एक मैच हारी थी. इस जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में भी उथल पुथल मच गई है. चलिए एक बार नजर डाल लेते हैं ताजा प्वाइंट टेबल पर. 

यह पढ़ें- लिविंगस्टोन ने मचाई खलबली, शमी की गेंद पर लगाया 117 मीटर लंबा छक्का, देखकर गेंदबाज भी हंसने लगा- Video

आईपीएल 2022 के 48 मुकाबले बीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अपने 10 मुकाबलों में महज दो हार और आठ जीत के साथ 16 अंक (+0.158) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है. इसके पश्चात् दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स, तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद, पांचवें स्थान पर पंजाब किंग्स, छठे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सातवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, आठवें स्थान पर कोलाकाता नाइट राइडर्स, नौवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम स्थित है.

IPL 2022 की ताजा प्वाइंट टेबल
1. गुजरात टाइटंस
2. लखनऊ सुपर जायंट्स
3.  राजस्थान रॉयल्स
4. सनराइजर्स हैदराबाद
5. पंजाब किंग्स
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
7. दिल्ली कैपिटल्स
8. कोलकाता नाइट राइडर्स
9. चेन्नई सुपर किंग्स
10 मुंबई इंडियंस

हर सीजन आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टूर्नामेंट के आखिर में ऑरेंज कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 के 48 मुकाबले बीत जाने के बाद बात करें इस सीजन अबतक कौन से पांच बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-  

यह भी पढ़ें- टी-20 क्रिकेट में Rashid Khan ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, याद भी नहीं रखना चाहेंगे

1. जोस बटलर - 10 मैच में 588 रन (राजस्थान रॉयल्स)
2. केएल राहुल - 10 मैच में 451 रन (लखनऊ सुपरजायंट्स)
3. शिखर धवन-10 मैच 369 रन (पंजाब किंग्स)
4. श्रेयस अय्यर - 10 मैच में 324 रन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
5. अभिषेक शर्मा- 9 मैच 324 रन (सनराइजर्स हैदराबाद) 

Advertisement

हर सीजन आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 के 48 मुकाबले बीत जाने के बाद बात करें इस सीजन अबतक कौन से पांच गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-  

1. युजवेंद्र चहल - 10 मैच में 19 विकेट (राजस्थान रॉयल्स)
2. कुलदीप यादव - 9 मैच में 17 विकेट (दिल्ली कैपिटल्स)
3. कगिसो रबाडा -9 मैच 17 विकेट( पंजाब किंग्स)
4. टी नटराजन - 9 मैच में 17 विकेट (सनराइजर्स हैदराबाद)
5. उमेश यादव- 10 मैच में 15 विकेट( कोलकाता नाइट राइडर्स) 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: Hemant Soren की कौन सी रणनीति ने BJP को दी करारी शिकस्त