'वन लास्ट टाइम', रोहित ने पोस्ट किया गूढ़ मैसेज, सोशल मीडिया पर सनसनी

Rohit Sharma's post: हाल ही में नाबाद शतक सहित बेहतरीन पारियां खेलकर प्लयेर ऑफ द सीरीज बने रोहित ने अगर यह मैसेज पोस्ट किया है, तो इसके अपने ही मायने हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिडनी एयरपोर्ट पर एंट्री करते रोहित शर्मा
Rohit Sharma X

Rohit Sharma's social media post: हाल ही खत्म हुए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अलग ही मनोदशा में हैं. और यही बात उनके चाहने वालों पर भी लागू हैं. रोहित को लेकर चंद दिनों के भीतर ही तमाम अवधारणाएं, नरेटिव बदल गए हैं. बहरहाल, रविवार को पूर्व कप्तान सीरीज समाप्ति के बाद सोशल मीडिया पर गूढ़ संदेश पोस्ट किया, तो सोशल मीडिया पर फिर से सनसनी फैल गई. अब यह तो सभी जानते ही हैं कि वर्तमान में दिग्गज कप्तान का कद भारतीय क्रिकेट में कितना ऊंचा हो चला है. इस स्तर पर वह कुछ भी बोलेंगे, या लिखेंगे, व हेडलाइन बनना ही बनना है.

रोहित ने सिडनी एयरपोर्ट पर एंट्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ' वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई'. रोहित का यह संदेश पोस्ट करना भर था कि फैंस ने अपने-अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए कि उनका यह मैसेज क्या ऑस्ट्रेलिया में खेलने से विदाई को लेकर है या फिर यह करियर के अगले पड़ाव से जुड़ा है?

दो शानदार पारियों के बाद फैंस का रोहित पर और प्यार उमड़ रहा है. आप भी शायरी का आनंद लीजिए

जो लोग शक रहे थे, इस प्रदर्शन के बाद तो आगे शायद ही सवाल उठाएं

ये भाई साहब इतने ज्यादा रोहित के प्रेम में हैं कि इन्हें पता ही नहीं कि उन्होंने टेस्ट से संन्यास भी ले लिया है...!

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों चलती बस में लग जाती है आग? Andhra Pradesh Bus Fire | Jaisalmer Bus Accident