On This Day in 1983: आज ही के दिन 25 जून साल 1983 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. कपिल देव की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत उस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से हुई थी. यहां भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 43 रन के बड़े अंतर से मात देते हुए वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. मैच के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ बने थे. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंद में 26 रन की जुझारू पारी खेली. वहीं गेंदबाजी की बारी आई तो 7 ओवरों में महज 12 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाकर विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था.
लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 54.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 183 बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 52 ओवरों में महज 140 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार इस रोमांचक मुकाबले में ब्लू टीम 43 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.
भारत की राह पर अफगानिस्तान
1983 में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था. कपिल देव एंड कंपनी की पहचान एक अंडरडॉग टीम के रूप में होती थी. मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप जारी है. टूर्नामेंट में किसी को विश्वास नहीं था कि अफगानिस्तान जैसी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त देते हुए 'सेमी फाइनल' के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि, ऐसा हुआ है.
राशिद एंड कंपनी की जारी टूर्नामेंट में एक अंडरडॉग टीम के रूप में अब चर्चा हो रही है. अगर वह अपने शेष बचे 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला खिताब प्राप्त कर लेगी. मौजूदा समय में सभी खिलाड़ी जबर्दस्त फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं.