आज ही के दिन 21 साल पहले की यह तस्वीर, इस दिन बदल गई थी भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा

इस मैच में भारत को फोलोऑन मिला था लेकिन इसके बावजूद लक्ष्मण और द्रविड़ की जोड़ी और हरभजन सिंह की गेंदबाजी ने भारत को इस ऐतिहासिक मैच में जीत दिलाई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आज ही के दिन 21 साल पहले की यह तस्वीर, इस दिन बदल गई थी भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा
हरभजन सिंह ने इस मैच में 13 विकेट लिए थे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आज ही के दिन खेली थी लक्ष्मण और द्रविड़ ने एतिहासिक पारी
  • कोलकाता के मैदान पर भारत ने जीता था ये मैच
  • हरभजन सिंह ने इस मैच में ली थी 13 विकेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आज से 21 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन उस समय की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता के मैदान (Eden Gardens)पर हराया था. यह जीत कोई आम जीत नहीं थी बल्कि भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा को बदल देने वाली जीत थी. इस मैच में भारत को फोलोऑन मिला था लेकिन इसके बावजूद लक्ष्मण और द्रविड़ की जोड़ी और हरभजन सिंह की गेंदबाजी ने भारत को इस ऐतिहासिक मैच में जीत दिलाई थी. 

यह पढ़ें- गुजरात टाइटंस ने की अपनी टीम जर्सी लॉच, हार्दिक पांड्या दिखे नए अवतार में, देखिए PHOTOS

आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इन दोनों दिग्गजों को याद करते हुए एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि 21 साल पहले कैसे इतिहास लिखा गया था. वैंगीपुरप्पु वेंकट साईं लक्ष्मण और राहुल शरद द्रविड़- टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों ने विजय-रथ पर सवार विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ पटखनी दी थी बल्कि भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- मैच के बीच में मैदान में घुसे विराट कोहली के फैंस, VIDEO में देखिए कैसे क्रिकेट की जगह चला 'चूहे-बिल्ली का खेल'

Advertisement

ये मैच उन दिनों में खेला गया था जब कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के बारे में सोचती  भी नहीं थी ये माना जाता था कि अगर मैच ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीता तो आप मान लो कि जीत आपकी ही है. ऑस्ट्रेलिया ने उस दौर पर आते ही भारत को मुंबई में तीन दिन के भीतर पहला मैच हराया था.  इसके बाद दूसरे मैच में कोलकाता में भी  भारत की हालत एकदम खराब थी और  भारत फोलोऑन झेल रहा था लेकिन मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए बुखार की हालत में आए राहुल द्रविड़ और कमर के दर्द से जूझ रहे लक्ष्मण ने ऐसी मजबूत पारी खेली कि ऑस्ट्रेलिया की महान बॉलिंग लाइअप को कुछ भी समझ नहीं आया. 

Advertisement

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह ने उस मैच में पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट निकाल कर भारत को इस मैच में एतिहास जीत दिलाई थी. इस मैच की  दूसरी पारी में 281 रनों की पारी खेलने वाले लक्ष्मण को प्लेयर ऑफ  द मैच का अवार्ड दिया गया था. उनका  साथ देने वाले द्रविड़ ने दूसरी पारी में 180 रनों की पारी खेली थी. 

Advertisement

स्कोर 

  • ऑस्ट्रेलिया पहली पारी-445
  • भारत पहली पारी- 171
  • भारत दूसरी पारी (फोलोऑन)- 657 घोषित
  • ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी-212

भारत ने इस मैच को 171 रनों से अपने नाम किया था

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Odisha Student Harassment Case: आपके बच्चों के लिए कैंपस सच में असुरक्षित है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article