IPL 2024: "26 मई को...." गौतम गंभीर ने गलती से कर दिया IPL फाइनल की तारीख का ऐलान?

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल 2024 का फाइनल कब हो सकता है. गौतम गंभीर बतौर मेंटर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024: गौतम गंभीर ने गलती से कर दिया IPL फाइनल की तारीख का ऐलान?
नई दिल्ली:

आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से होगी. आईपीएल के शेड्यूल को लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि अभी केवल पहले दो सप्ताह के शेड्यूल का ऐलान किया गया है. आईपीएल के बाकी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए आम चुनाव 2024 की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले ही गौतम गंभीर ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल 2024 का फाइनल कब हो सकता है. गौतम गंभीर बतौर मेंटर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं. गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर का एक वीडियो जारी किया है जिसमें गंभीर खिलाड़ियों को स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में गंभीर ने कहा,"तो जो लोग मेरे साथ खेले हैं, वे मेरे बारे में एक बात जानते होंगे कि इस ग्रुप में सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा. यहां कोई सीनियर जूनियर नहीं है. कोई घरेलू, अंतरराष्ट्रीय नहीं है. इसलिए हमें एक मिशन मिला है और वह है इस आईपीएल को जीतना. इसलिए सभी को एक सरल रास्ते को फॉलो करने की जरुरत है. 26 मई को, हमें वहां हर संभव प्रयास करना चाहिए, और यह आज से शुरू हो रहा है. यह 26 को शुरू नहीं होगा. यह 23 को शुरू नहीं होगा (कोलकाता के पहले मैच का दिन)."

कोलकाता नाइट राइडर्स 23 मई को आईपीएल 2024 का आगाज करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि 26 मई को आईपीएल का फाइनल हो सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर गौतम गंभीर का कोलकाता के एनएससीबीआई हवाई अड्डे पर फैंस ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्होंने कहा कि कोलकाता उनका दूसरा घर है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोलकाता उनके लिए एक भावना है और उन्होंने इतने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए फैंस का धन्यवाद दिया.

Advertisement

गौतम गंभीर ने गुरुवार को मीडिया से कहा,"यहां खड़े होने और मेरा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद. कोलकाता मेरे दूसरे घर की तरह है और केकेआर एक भावना है." इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीज़न 22 मार्च से शुरू होगा. सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले रविवार को कोलकाता ने आईपीएल 2024 के आगामी सीज़न के लिए फिल साल्ट को जेसन के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया.

Advertisement

रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और मिशेल स्टार्क जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ नीतीश राणा, कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और वरुण चरकवर्ती जैसे मजबूत भारतीय कोर के दम पर कोलकाता अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मलिंगा' बन लसिथ मलिंगा के सामने पहुंचे ईशान किशन, देखकर ऐसा था पूर्व गेंदबाज का रिएक्शन, Video

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: भारत में नहीं बल्कि इस देश में हो सकता है आईपीएल का दूसरा चरण- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Eid पर Kishanganj में भिड़े Muslim लोग, जमकर चले लाठी- डंडे, ख़ुशी के माहौल में खट्टास | Bihar News
Topics mentioned in this article