Ind vs Eng: कुलदीप की गेंद पर 'धोनी' के अंदाज़ में ध्रुव जुरेल ने उड़ाई ओली पोप के स्टंप की गिल्ली, रिएक्शन टाइम ने लूटी महफिल

Ollie Pope Stump Wicket: अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी करने आए जबकि 18वें ओवर में कुलदीप को गेंदबाजी के लिए लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ind vs Eng 5th Test: Ollie Pope Wicket

Ind vs Eng 5th Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड के  सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दो विकेट चटकाकर पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां लंच तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 100 रन कर दिया. उम्मीद के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने क्राउली (71 गेंद में नाबाद 61 रन) और बेन डकेट (Ben Duckett Wicket) (58 गेंद में 27 रन) को परेशान किया लेकिन इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को 18 ओवर तक सफलता से महरूम रखने में सफल रही.

मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले क्राउली ने अपने शॉट चयन में सावधानी बरती और तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार कवर ड्राइव खेले. सुबह के सत्र में सिराज ने आठ जबकि बुमराह ने सात ओवर गेंदबाजी की. दोनों ने 24-24 रन दिए. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin 100th Test) पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी करने आए जबकि 18वें ओवर में कुलदीप को गेंदबाजी के लिए लाया गया.

शुरुआती पांच गेंद में दो चौके लगने के बावजूद कुलदीप गेंद को फ्लाइट करने से नहीं डरे और उन्हें इसका इनाम मिला जब डकेट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और शुभमन गिल ने कवर से पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका.

Advertisement
Advertisement

डकेट की तरह क्राउली को भी तेज गेंदबाजों ने परेशान किया लेकिन उन्होंने अपने कवर ड्राइव खेलने के लिए सही गेंदों का चयन किया. डीआरएस के करीबी फैसले में बचने के बाद उन्होंने चौके के साथ श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement
Advertisement

अगले ओवर में क्राउली ने अश्विन पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. लंच के ठीक पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया जब ओली पोप (11) (Ollie Pope Stump by Dhruv Jurel) शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले लेकिन गुगली को चूक गए और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप कर दिया.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Waqf Bill को JPC की मिली मंजूरी, Opposition के प्रस्ताव खारिज, बढ़ी सियासी सरगर्मियां | Muqabla