क्या दिनेश कार्तिक ने उड़ाया 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' नियम का मजाक? खड़े हुए सवाल

IPL 2023: हुआ ये कि जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक रन तेजी से चुराने की कोशिश में पिच के बीचों-बीच भाग खड़े हुए थे, वहीं, गेंदबाज ने गेंद को पकड़कर थ्रो मारी लेकिन पिच के बीच में कार्तिक भागे जा रहे थे,

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्या दिनेश कार्तिक को आउट दिया जाना चाहिए था..

IPL 2023: आरसीबी (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captals) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली के हाथों 7 विकेट से आरसीबी को हार मिली थी. आरसीबी को हार मिली जरूर  लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, हुआ ये कि जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक रन तेजी से चुराने की कोशिश में पिच के बीचों-बीच भाग खड़े हुए थे, वहीं, गेंदबाज ने गेंद को पकड़कर थ्रो मारी लेकिन पिच के बीच में कार्तिक भागे जा रहे थे, जिससे गेंदबाज स्टंप पर निशाना लगाने में असफल रहे, वहीं, जब दिल्ली के कप्तान वॉर्नर ने कार्तिक की चोरी पकड़ी तो वो गुस्सा हो गए, लेकिन वॉर्नर ने कार्तिक के इस जेस्चर के खिलाफ 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' (obstructing the field) नियम के तहत आउट की अपील नहीं की जिससे अंपायर ने भी इस मामले में थर्ड मैन के पास जाने का फैसला नहीं किया. लेकिन सोशल मीडिया पर कार्तिक के इस जेस्चर पर बात हो रही है. फैन्स 

एमसीसी के नियम के अनुसार 37.1.1 के अनुसार  'यदि कोई भी बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद जानबूझ कर विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाया या अपने शब्दों और ऐक्शन से उनका ध्यान भटकाता है, तब यदि अपील की जाती है तो बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है.'

Advertisement

मैच की बात करें तो फिल सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को सात विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी.

Advertisement

आरसीबी (RCB) के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सॉल्ट की 45 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 87 रन की पारी के अलावा कप्तान डेविड वार्नर (22) के साथ उनकी पहले विकेट की 60, मिशेल मार्श (26) के साथ दूसरे विकेट की 59 और रिली रोसेयु (22 गेंद में नाबाद 35, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 52 रन की साझेदारी से 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. (भाषा के साथ)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Murder Case: सीलमपुर में हिंदू पलायन की धमकी क्यों दे रहे? हत्या से मचा हड़कंप