New Zealand vs Pakistan T20 World Cup 1st Semi-Final: पाकिस्तान ने बुधवार को सिडनी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कर 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने 153 रन के टारगेट को 19.1 ओवर में तीन विकेट गवांकर हासिल किया. बाबर ने 42 गेंद में 53 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौकों का सहारा लिया. रिजवान ने 43 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे. ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट और मिशेल सेंटनर ने एक विकेट चटकाए
यहां देखें : SCORECARD
मोहम्मद रिजवान को सेमीफाइनल में उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए थे. पाकिस्तान को 153 रनों का टारगेट मिला है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रनों पर रोक दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने 35 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी खेली, तो वहीं विलियमसन ने 46 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन ने 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की. मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
Score Highlights of the T20 World Cup Match between New Zealand and Pakistan straight from Sydney Cricket Ground, Sydney
तो क्रिकेट फैंस आज के लिए बस इतना ही. आपसे कल फिर मुलाकात होगी जब भारत और इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल में टकराएंगे. आपका हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. दूसरे सेमीफाइनल का मैच गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड - 18 Pak vs NZ, 17 Ind vs WI, 17 Ind vs SL, 17 Eng vs Pak
पाकिस्तान ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले उन्होंने 2009 में फाइनल खेला था, जिसमें उनकी खिताबी जीत हुई थी.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश. PAK 153/3 (19.1)
मोहम्मद हारिस 30 रन पर आउट हुए. PAK 151/3 (19)
मोहम्मद हारिस ने एक चौका और एक छक्का लगाकर पाकिस्तान के लिए जीत को आसान कर दिया है. इस ओवर में 13 रन बने. PAK 145/2 (18)
न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता मिली है.मोहम्मद रिजवान को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. रिजवान ने 43 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे. PAK 132/2 (17)
टिम साउदी ने अपने ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. PAK 127/1 (16)
इस ओवर में 9 रन बने. दोनों बल्लेबाज संयम दिखाते हुए जीत की ओर बढ़ रहे हैं. PAK 122/1 (15)
मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. बाबर आजम के आउट होने के बाद क्रीज पर मोहम्मद हारिस उनके साथ मौजूद हैं. PAK 113/1 (14)
ट्रेंट बोल्ट ने चौथी गेंद पर बाबर आजम (53 रन) का विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. PAK 109/1 (13)
बाबर के बाद मोहम्मद रिजवान (46 रन) ने भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. PAK 102/0 (12)
बाबर आजम ने 38 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. जिसमें 7 चौके शामिल हैं. PAK 97/0 (11)
10 ओवर में पाकिस्तान ने 87 रन बना लिए हैं. बाबर और रिजवान का धमाका, न्यूजीलैंड के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं.
NZ VS PAK: 9 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 75 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज विकेट लेने की तलाश में हैं. बाबर 30 गेंद पर 35 रन और रिजवान 24 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद हैं.
पाकिस्तान ने 8 ओवर में 68 रन बना लिए हैं. बाबर और रिजवान तेजी से पारी को आगे ले जाते हुए क्रीज पर डटे हुए हैं. कीवी कप्तान विलियससन के सामने अब बल्लेबाजों को आउट करने की चुनौती है.
पाकिस्तान ने 7 ओवर में 63 रन हैं. बाबर और रिजवान जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए मैच बचाना मुश्किल नजर आ रहा है.
पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम और रिजवान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 5 ओवर में ही 47 रन पर पहुंचा दिया है. रिजवान 15 गेंद पर 27 रन तो वहीं बाबर 17 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं.
रिजवान और बाबर की शानदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान ने 3 ओवर के बाद 24 रन बना लिए हैं. बाबर और रिजवान ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. बोल्ट द्वारा फेंकी गई तीसरे ओवर में 14 रन आए हैं.
पाकिस्तान 2 ओवर के बाद 9 रन, बाबर और रिजवान संभल कर पारी को आगे ले जाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा ओवर टिम साउदी लेकर आए हैं. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 153 रनों का टारगेट दिया है.
NZ vs PAK: 1 ओवर की समाप्ती के बाद पाकिस्तान ने 7 रन बना लिए हैं. पहले ओवर में बाबर का कैच विकेटकीपर कॉन्वे से छूट गया था.
पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है. बाबर आजम और रिजवान क्रीज पर है. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए हैं. बोल्ट के ओवर की पहली ही गेंद पर रिजवान ने चौका जमाया है.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रनों पर रोक दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने 35 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी खेली, तो वहीं विलियमसन ने 46 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन ने 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की.
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए हैं.
डेरिल मिशेल ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. न्यूजीलैंड ने 19 ओवर के बाद 4 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं. आखिरी ओर का खेल शेष है.
NZ vs PAK: 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन है,मिशेल अर्धशतक के करीब है. अब 2 ओवर का खेल शेष है. देखना होगा नीशम और मिशेल कीवी पारी को कहां तक ले जा पाते हैं.
अब क्रीज पर जेम्स नीशम और डेरिल मिशेल मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज आखिरी के 3 ओवर में तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे.
न्यूजीलैंड 17 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन, न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई
न्यूजीलैंड 17 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन, न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई
शाहीन अफरीदी ने विलियमसन को किया आउट, न्यूजीलैंड का गिरा चौथा विकेट
NZ vs PAK: केन विलियमसन 41 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, मिशेल भी उनका साथ बराबर दे रहे हैं. अब न्यूजीलैंड यहां से 24 गेंद पर कम से कम 60 रन बनाने की कोशिश करेगा. आखिरी 4 ओवर का खेल शेष.
हारिस रऊफ न्यूजीलैंड की पारी का 16वां ओर लेकर आए हैं. विलियमसन अर्धशतक के करीब.
15. 3- अफरीदी की गेंद पर विलियमसन का चौका, न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे
13.5 - डेरिल मिशेल का शानदार छक्का, शादाब खान की गेंद पर बॉलर के सिर पर से बेहतरीन छक्का, न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं.
विलियमसन और मिशेलन्यूजीलैंड की पारी की रन गति को तेज करने में लग गए हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के गेंदबाज घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर लगाम सकने की कोशिश कर रहे हैं.
NZ vs PAK Live:11 ओवर में 73/3
पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं. उसके 3 विकेट गिर गए हैं. अब आखिरी के 10 ओवर का खेल शेष है.
मोहम्मद नवाज ने अपनी ही गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को आउट कर न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका दिया है. पाकिस्तानी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. फिलिप्स केवल 6 रन ही बना सके हैं.
पॉवर प्ले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए हैं. कीवी टीम के 2 विकेट गिर गए हैं. फिलिप्स औऱ कप्तान विलियमसन क्रीज पर हैं.
NZ vs PAK: 7वां ओवर शादाब खान लेकर आए हैं. न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिर गए हैं. अब पूरी जिम्मेदारी केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स पर है.
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 38 रन के स्कोर पर लगा है. अब क्रीज पर कप्तान विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं. शादाब के शानदार थ्रो ने कॉन्वे की पारी का अंत कर दिया है.
न्यूजीलैंड को डेवॉन कॉन्वे के रूप में दूसरा झटका लगा है. कॉन्वे रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. कॉन्वे ने 21 रन बनाए.
मोहम्मद वसीम पांचवां ओवर लेकर आए हैं. विलियमसन और कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं.
पहले ओवर में झटके के बाद अब न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे और कप्तान विलियमसन पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. दोनों बल्लेबाज संयम से और खराब गेंद पर रन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
नसीम शाह का पहला ओवर अच्छा नहीं रहा था. कॉनवे ने ओवर में 2 चौके जड़े थे. ऐसे में अब कप्तान बाबर ने चौथा ओवर करने की जिम्मेदारी हारिस रऊफ को दी है.
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन, कॉनवे और विलियसन संभल कर न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. फिन एलन के रूप में कीवी टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था. एलन केवल 4 रन ही बना सके थे.
NZ vs PAK: डेवोन कॉनवे ने दूसरे ओवर में 2 चौके लगाकर न्यूजीलैंड पर से दवाब हटाने की कोशिश की, न्यूजीलैंड 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 14 रन
दूसरा ओवर नसीम शाह लेकर आए हैं. न्यूजीलैंड को शुरूआती झटका लगा है.
NZ vs PAK Live फिन एलन 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने. एलन के आउट होने के बाद अब क्रीज पर कप्तान विलियनसन और डेवोन कॉनवे मौजूद हैं.
NZ vs PAK T20 World Cup 2022, LIVE Updates: पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है, शाहीन अफरीदी ने फिन एलन को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है.
NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी शुरू, ओपनर फिन एलन और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं.
NZ vs PAK Live Score पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
NZ vs PAK T20 World Cup 2022, LIVE Updates: ट़ॉस अब कुछ ही देर में होना है. देखना हो गा कि कौन सी टीम टॉस जीतती है और पहले बैटिंग या बॉलिंग करने का फैसला करती है.
PAK vs NZ 1st Sem Final: ये 5 खिलाड़ी आजके मैच में मचा सकते हैं हड़कंप, दिला सकते हैं टीम को जीत यहां पढ़े-
New Zealand vs Pakistan, 1st Semi-Final: सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड का परफॉर्मेंस बेहद ही खास रहा है और ग्रुप 1 में टॉप पर रहने वाली टीम है. तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने ,सुपर 12 स्टेज में शुरूआती मुकाबले हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते सेमीफाइनल में पहुंची है. ऐसे में आज सिडनी में होने वाला मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है