Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान को दी 60 रन से मात

PAK vs NZ Match 1, ICC Champions Trophy 2025: वास्तव में न्यूजीलैंड का 320 का विशाल स्कोर ही पहली पारी में बहुत कुछ कह गया था. और यह पाकिस्तान के लिए कहीं बड़ा साबित हुआ

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PAK vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को पहली मैच में हार ने जोर का झटका दिया है

ICC Champions Trophy 2025, Pakistan vs New Zealand live Updates: वीरवार से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटक मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान का खराब आगाज  हुआ है. और उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथोें 60 रन से हार का मुंह देखना पड़ा है. निश्चित तौर पर पाकिस्तान को जीत दर्ज करने के खासा एड़ी-चोटी का जोर लगाने की जरूरत थी, लेकिन बहुत ही हैरानी की बात रही कि उसके बल्लेबाज अपने जाने-पहचाने विकेट पर स्पिनरों के सामने भीगी बिल्ली बन गए. यह पिच बैटिंग के अनुकूल थी, लेकिन पाक बल्लेबाजों का रवैया हैरानी भरा रहा, तो वहीं 321 के स्कोर का मनोवैज्ञानिक दबाव भी उन पर साफ दिखाई पड़ा. पाकिस्तान की खराब शुरुआत (मोहम्मद शकील, 6 रन) के बीच  बाबर आजम (64) ने अच्छे अर्द्धशतक से टीम को सहारा दिया, लेकिन पाकिस्तान को जिताने के लिए जैसी पारी की उनसे दरकार थी, उससे वह मीलों पीछे छूट गए. कप्तान मोहम्मद रिजवान (3) भी सस्ते में निपट गए, फखऱ जमां (24) भी बेबस दिखए. बीच में सलमान आगा (42) और फिर नंबर सात खुशदिल शाह (69) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन यह साफ हो चुका था कि ये दोनों ही हारी हुई लड़ाई ही लड़ रहे थे. और पूरी टीम का जल्द ही 47.2 ओवरों में 260 पर बोरिया-बिस्तर बंध गया. विलियम ओराउरके और कप्तान मिचले सैंटनर तीन-तीन विकेट लिए, तो हेनरी के हिस्से में दो, नॉथन स्मिथ और ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया.

Scorecard

इससे पहले न्यूजीलैंड ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, जब उसके शुरुआती तीन विकेट नियमित अंतराल पर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. डेवोन कॉनवे (10), केन विलियमसन (1) और  डारेल मिशेल (10) के रूप  में कीवी टीम को तीन झटके लगे, तो लगा कि न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. लेकिन यहां से एक छोर पर ओवर विल यंग (107) और टॉम लैथम (118) ने खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी की. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदाीर की. निचले क्रम में प्लेन फिलिप्स (118 रन, 104 गेंद, 10 चौके 3 छक्के) ने अच्छे हाथ दिखाई. इसके न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान की घरेलू जमीन  पर कोटे के 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 321 का लक्ष्य रखने में सफल रही. नसीम शाह और हैरिस रऊफ ने दो-दो , तो अबरार अहमद ने एक विकेट लिया.

बता दें, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस के दौरान बताया कि हारिस रऊफ फिट हैं और वो वापसी कर रहे हैं. जबकि रचिन रवींद्र जो ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे, वो न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने. बता दें, पाकिस्तान 29 सालों में यह पहली बार है किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.  मैच में खेली  दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रहीं:

Advertisement

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Advertisement

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के

Advertisement

Here are the live score and updates of ICC Champions Trophy opener between Pakistan and New Zealand:



Featured Video Of The Day
Child Adoption की प्रक्रिया पेचीदा होने के कारण इतने कम बच्चों को मिल पाते हैं परिवार? |NDTVXplainer
Topics mentioned in this article