NZ vs BAN: क्राइस्टचर्च में गेंदबाजों के बाद बैटर भी हुए फ्लॉप, बांग्लादेश की टीम 126 रन पर हुई ऑल आउट

क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 126 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
क्राइस्टचर्च:

न्यूजीलैंड (New Zealand) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच क्राइस्टचर्च (Christchurch) स्थित हेगले ओवल (Hagley Oval) मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में कीवी टीम ने मेहमान बांग्लादेश को पूरी तरह से बांध कर रख दिया है. जी हां बांगलादेशी खिलाड़ी पहले गेंदबाजी के दौरान कीवी बल्लेबाजों के सामने जुझते हुए नजर आए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान मेहमान टीम के बैटर भी कीवी गेंदबाजों के सामने बंधे हुए नजर आए. हाल यह रहा कि बांग्लादेश की पूरी टीम अपनी पहली पारी में महज 126 रनों पर ढेर हो गई. 

बांग्लादेश के लिए पहली पारी में मध्यक्रम के 25 वर्षीय बल्लेबाज यासिर अली (Yasir Ali) ही कुछ देर विपक्षी गेंदबाजों का सामना कर पाए. उन्होंने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में अपनी टीम के लिए 95 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अली के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर नुरुल हसन ने 41 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. 

आंखें झुकी थी, लेकिन तालियों की गड़गड़ाहट बयां कर रही थी खिलाड़ी का कद, देखें Video

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश के लिए पहली पारी में शादमान इस्लाम ने आठ गेंद में सात, मोहम्मद नईम ने 14 गेंद में शून्य, नजमुल हुसैन शांतो ने 12 गेंद में चार, कप्तान मोमिनुल हक ने आठ गेंद में शून्य, लिटन दास ने 18 गेंद में एक चौका की मदद से आठ, मेहदी हसन मिराज ने 33 गेंद में पांच, तस्कीन अहमद ने तीन गेंद में दो, शोरफुल इस्लाम ने तीन गेंद में दो और इबादत हुसैन बिना खाता खोले नाबाद रहे. 

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट जबरदस्त लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 13.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 43 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. बोल्ट ने शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज और शोरफुल इस्लाम को अपना शिकार बनाया. 

आसानी से सिडनी टेस्ट ड्रा करा रही थी इंग्लिश टीम, लेकिन कमिंस के इन दो खतरनाक 'इनस्विंग' ने पैदा किया मैच में रोमांच, देखें Video

बोल्ट के अलावा कीवी टीम के लिए पहली पारी में टिम साउथी ने तीन और काइल जैमीसन ने दो सफलता प्राप्त की. साउथी ने जहां मोहम्मद नईम, कप्तान मोमिनुल हक और नुरुल हसन को अपना शिकार बनाया. वहीं जैमीसन ने यासिर अली और तस्कीन अहमद को आउट किया. कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 395 रनों की बढ़त हासिल हुई है.

Advertisement

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर

. ​

Featured Video Of The Day
Parliament Session: PM Modi ने Rahul Gandhi का नाम लिए बिना ही कैसा कसा तंज ? | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article