NZ vs AUS Final: फाइनल मुकाबले से पहले पढ़ें क्रिकेट के मैदान में कैसी रही है न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

फाइनल मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों कि T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भिड़ंत के बारे में तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 14 बार आमने-सामने हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुबई:

क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के काफी करीब है. आज रात तक सबको पता चल जाएगा कि आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का खिताब किस टीम ने अपने नाम किया है. फिलहाल आगामी मुकाबले पर सबकी नजर बनी हुई है. सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट प्रेमी अपना-अपना विचार साझा कर रहे हैं. कई क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम कीवी टीम पर भारी पड़ेगी तो कई लोगों को लगता है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली ब्लैक कैप्स आज के मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका सकती है. फिलहाल तो यह एक रहस्य कि आज किस टीम को विजयश्री मिलेगी.

फाइनल मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों कि T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भिड़ंत के बारे में तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 14 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का कीवी टीम के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. कंगारू टीम ने T20I क्रिकेट में अबतक जहां कीवी टीम के खिलाफ नौ बार सफलता हासिल की है, वहीं ब्लैक कैप्स अबतक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ महज पांच मुकाबले जीतने में कामयाब हो पाई है. T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत न्यूजीलैंड के खिलाफ 64.28% है, वहीं कीवी टीम का ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत प्रतिशत 35.71% है.

NZ vs AUS Final: कब, कहां और कैसे देखें न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण

वहीं बात करें दोनों टीमों की T20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत के बारे में तो इस महाकुंभ में अबतक दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान कीवी टीम ने विपक्षी टीम के खिलाफ बाजी मारी है. 

Advertisement

इसके अलावा दोनों का वनडे क्रिकेट में अबतक 137 बार आमना-सामना हुआ है. यहां भी कंगारू टीम ब्लैक कैप्स पर भारी रही है. वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 91 मुकाबले जीते हैं, वहीं कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मुकाबलों में विजयश्री हासिल की है. 

Advertisement

AUSvsNZ : चलिए जानते हैं T20 World Cup में कैसा रहा न्यूजीलैंड का फाइनल तक का सफर

वहीं टेस्ट क्रिकेट में ये दोनों टीमें अबतक 60 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. यहां भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. रेड बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं कीवी टीम महज आठ मुकाबलों में बाजी मारने में कामयाब हो पाई है.

Advertisement

T20 World Cup: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फैंटेसी टिप्स, प्रिडिक्शंस

. ​

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat की नसीहत और Yogi की हिदायत, क्या थमेंगे मंदिर-मस्जिद विवाद? | Hot Topic