6,4,4,6,4,6: नुरुल हसन की करिश्माई बल्लेबाजी, काइल मेयर्स के 1 ओवर में ठोक दिए 30 रन, VIDEO

Nurul Hasan, Barishal vs Rangpur: नुरुल हसन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में तूफानी बल्लेबाज करते हुए काइल मेयर्स के एक ओवर में 30 रन ठोके हैं. मैच के दौरान उन्होंने 20वें ओवर में कुल तीन छक्के और तीन चौके लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नुरुल हसन ने काइल मेयर्स के 20वें ओवर में बनाए 30 रन

Nurul Hasan, Barishal vs Rangpur: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 का 13वां मुकाबला नौ जनवरी 2025 को फॉर्च्यून बरिशल और रंगपुर राइडर्स के बीच सिलहट में खेला गया. जहां रंगपुर की टीम अपने कैप्टन नुरुल हसन के निचले क्रम में करिश्माई प्रदर्शन के बदौलत तीन विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान एक पल के लिए लग रहा था कि रंगपुर की टीम यह मुकाबला हार जाएगी. मगर फॉर्च्यून की तरफ से पारी का 20वां ओवर डालने आए काइल मेयर्स के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नुरुल ने अपनी टीम को जीत दिला दी. 

काइल मेयर्स ने 20वें ओवर में लुटाए 30 रन 

फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से पारी का आखिरी ओवर डालने आए कैरेबियन ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल मेयर्स काफी महंगे रहे. टीम के लिए उन्होंने अपने इस ओवर में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से कुल 30 रन लुटाए. जिसकी वजह से फॉर्च्यून बरिशल की टीम जीतती हुई बाजी हार गई. नुरुल हसन ने मेयर्स के इस ओवर की पहली, चौथी और छठवीं गेंद पर छक्का जड़ा, जबकि दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाने में कामयाब रहे.

रंगपुर राइडर्स को तीन विकेट से मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो सिलहट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्च्यून बरिशल की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 29 गेंदों में 210.34 की स्ट्राइक रेट से 61 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन तमीम इकबाल 34 गेंद में 40 और नजमुल हुसैन शान्तो 30 गेंद में 41 रन का योगदान देने में कामयाब रहे. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 198 रनों के लक्ष्य को रंगपुर राइडर्स की टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह का बल्ला जमकर चला. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रमशः 48-48 रन का योगदान दिया. 

इफ्तिखार और खुशदिल ने जरुर बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने का कार्य कैप्टन नुरुल हसन ने किया. उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज सात गेंदों का सामना किया. इस बीच 457.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 'मिस्ट्री' स्पिनर ने मचाया भूचाल, अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड टूटा

Featured Video Of The Day
दुनिया वायरस से परेशान मगर इस शहर में बीमार पड़ने पर भी लगा दिया गया BAN
Topics mentioned in this article