'ट्रैक पर फिर आने के लिए अब हमें यह करना ही होगा', लगातार तीन हार के बाद डारेल मिचेल ने दी न्यूजीलैंड को सलाह

World Cup 2023: पहले चार मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड को भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना अनिवार्य हो चला है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेंगलुरु:

जारी World Cup 2023 में लगातार तीन हार से न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल हो गई है, लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज डारेल मिचेल ने अपनी टीम को फिर से ट्रैक पर आने के लिए अहम सुझाव दिया है.  मिचेल ने कहा है कि हमें मेगा टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए अपनी शैली की क्रिकेट खेलनी होगी. पहले चार मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड को भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना अनिवार्य हो चला है. 

मिचेल ने कहा, ‘हमारे लिए यह सिर्फ न्यूजीलैंड की शैली का क्रिकेट खेलकर वापसी करना है. मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम इन छोटी चीजों को नियंत्रित कर लेंगे और ऐसा लंबे समय तक करेंगे तो हम आगे तक पहुंचेंगे. हम जैसा चाहते हैं, वैसा नतीजा हासिल करेंगे.'

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि इसका मतलब है कि टूर्नामेंट में हम दौड़ में शामिल हैं.' मिचेल ने कहा, ‘हमारे लिए प्रत्येक गेंद के लिए लड़ना जरूरी है, बाउंड्री पर प्रत्येक गेंद को रोकना जरूरी है और ऐसी सारी छोटी चीजें करना जरूरी है जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं. अगर हम अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट हों तो बड़ी चीजें अपने आप ही ठीक हो जाएंगी.'

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान पर Rahul Gandhi का पलटवार, राहुल के बयान के क्या मायने ?