अब वसीम जाफर बने इस टीम के मुख्य कोच, पिछले साल विवाद के बाद उत्तराखंड से किया था किनारा

संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया. जाफर राज्य के पूर्व कप्तान रश्मि रंजन परीदा की जगह लेंगे जो दो सत्र तक टीम के साथ थे. बहेड़ा ने बयान में कहा, ‘सभी आयु ग्रुप के क्रिकेट विकास के अलावा वह (जाफर) राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे.’

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारतीय पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर
कटक:

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर को आगामी घरेलू सत्र के लिये बुधवार को ओडिशा की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.  ओडिशा क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत बहेड़ा ने कि जाफर मुख्य कोच होंगे. उनसे दो साल का करार किया गया है.'

इंग्लैंड दौरे में टीम विराट का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव निकला, BCCI सचिव ने पत्र लिखा

संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया. जाफर राज्य के पूर्व कप्तान रश्मि रंजन परीदा की जगह लेंगे जो दो सत्र तक टीम के साथ थे. बहेड़ा ने बयान में कहा, ‘सभी आयु ग्रुप के क्रिकेट विकास के अलावा वह (जाफर) राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे.'

ODI Player Rankings में बाबर आजम का जलवा बरकरार, कोहली इस नंबर पर- देखें टॉप 10

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन जुटाने वाले जाफर दूसरी बार किसी राज्य टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने उत्तराखंड को कोचिंग दी थी, लेकिन संघ के साथ हुए विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था. इस विवाद ने बहुत ज्यादा तूल पकड़ा था, जिससे उत्तराखंड क्रिकेट की जमकर किरकिर हुयी थी, तो अनिल कुंबले सहित कई पूर्व दिग्गजों ने वसीम जाफर का समर्थन किया था. इसके बाद जाफर ने कोच पद से इस्तीफा देना ही उचित समझा.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 17: BLA Attack On Pakistani Army | Aurangzeb | PM Modi Podcast | Hafiz Saeed