अब विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 घरेलू श्रृंखला में भी नहीं खेलेंगे-सूत्र

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री पहले ही स्पष्ट कह चुके हैं कि कोहली को खेल से लंबे ब्रेक की जरूरत है. शास्त्री ने हाल में कहा था, ‘‘यह दो महीने का हो या फिर डेढ़ महीने का, यह इंग्लैंड दौरे से पहले हो या बाद में. उसे ब्रेक की जरूरत है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली को आराम दिए जाने की पूरी संभावना
नई दिल्ली:

पूरी संभावना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की ट्वेंटी20 श्रृखंला के लिये आराम दिया जायेगा. उम्मीद है कि इस ब्रेक से इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली की थकान दूर हो जायेगी. पता चला है कि चेतन शर्मा (chetan Sharma) की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति भारत के नंबर एक बल्लेबाज को खेल से कुछ समय के लिये आराम करने देगी क्योंकि वह पिछले दो महीने से ‘बायो-बबल' में काफी समय बिता रहे हैं. कोहली अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं, उन्होंने करीब तीन वर्षों में शतक नहीं जमाया है.

यह  पढ़ें- GT vs LSG: लखनऊ की हार पर उखड़े गौतम गंभीर, कहा- हारने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन...

मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिये आराम दिया जायेगा. वह काफी क्रिकेट खेल रहा है और लंबे समय से ‘बायो-बबल' में रह रहा है. '' उन्होंने कहा, ‘‘कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के संबंध में यह नीतिगत फैसला रहा है कि उन्हें समय समय पर ब्रेक दिया जायेगा. ''

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ से 19 जून तक पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने के लिये भारत आयेगी. दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरू मैचों की मेजबानी करेंगे. भारत जून-जुलाई में ब्रिटेन का दौरा करेगा. पहले वे आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट (2021 श्रृंखला का पांचवां टेस्ट पूरा करेंगे) और छह सफेद गेंद के मैच खेलेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- LSG vs GT: इसलिए मुझे भरोसा था कि हम जीतेंगे, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा

Advertisement

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिये खराब फॉर्म में चल रहे हैं. वह तीन बार एक भी रन बनाये बिना आउट हुए जबकि 216 रन के दौरान केवल एक बार ही 50 से ज्यादा रन जोड़ पाये हैं. उनका 12 मैचों में औसत 19.63 है. खिलाड़ियों को कई बार ब्रेक लेने से फॉर्म में वापसी में मदद मिलती है और शायद कोहली को भी इसी ब्रेक की जरूरत है.

Advertisement

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री पहले ही स्पष्ट कह चुके हैं कि कोहली को खेल से लंबे ब्रेक की जरूरत है. शास्त्री ने हाल में कहा था, ‘‘यह दो महीने का हो या फिर डेढ़ महीने का, यह इंग्लैंड दौरे से पहले हो या बाद में. उसे ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उसमें छह-सात साल का क्रिकेट बाकी है और आप इसे थकान के कारण गंवाना नहीं चाहोगे.   इयान बिशप ने भी हाल में कहा था कोहली विभिन्न तरह के गेंदबाजों के खिलाफ अलग अलग तरीके से आउट हो रहे हैं जो चिंताजनक है. चयन समिति आईपीएल के अंत में बैठक करेगी. अधिकारी ने कहा, ‘‘यहां तक कप्तान रोहित शर्मा को भी उचित आराम की जरूरत है क्योंकि इतना क्रिकेट खेला जा रहा है. कुछ अन्य में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत भी शामिल हैं जिन्हें समय समय पर जरूरी आराम की जरूरत होगी. ''

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result | CM के साथ Deputy CM कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र | Eknath Shinde