अब विराट ने आफरीदी को किया गलत साबित, दिया पाक कप्तान बाबर आजम के ट्वीट का जवाब, Viral हो गया

जब से बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (virat kohli) के समर्थन में ट्वीट किया था, तभी से फैंस के बीच चर्चा थी कि विराट इसका कब जवाब देंगे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोहली का बाबर को जवाब
  • भारतीय पूर्व कप्तान ने दी शुभकामनाएं
  • बाबर का शुक्रिया अदा किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक दिन पहले ही जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए लिखा था "यह समय भी गुजर जाएगा," तो इस पर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने यह ताना भी कसा था कि उन्हें इस पर विराट के जवाब की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन आज जब विराट ने सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाला, तो खोई बल्लेबाजी फॉर्म पर अपना नजरिया पेश करते हुए बाबर आजम के समर्थन वाले ट्वीट पर भी जवाब दिया. और विराट के जवाब पर भी अच्छी खासी प्रतिक्रिया दोनों देशों से देखने मिल रही है.

विराट ने बाबर आजम को जवाब देते हुए लिखा, "आपका धन्यवाद, चमकते रहो और प्रगति करते रहो. आपको शुभकामनाएं." कोहली का बाबर के कमेंट पर प्रतिक्रिया करना भर था कि उम्मीद के हिसाब से यह जवाब बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली के इस जवाब पर खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. आप खुद देखिए कि कौन क्या-क्या कह रहा है. डा. नौमन नियाज को पाकिस्तान के अग्रणी समीक्षकों में से एक माना जाता है

Advertisement

पाक प्रशंसक कोहली के जवाब को सराह रहे हैं

Advertisement

ऐसा भी है

Advertisement

मीम्स भी बन रहे हैं ..

विराट के चाहने वाल भी गजबे हैं

Featured Video Of The Day
Ahmedabad Plane Crash: Sabotage के एंगल से भी हो रही है जांच: मंत्री मुरलीधर मोहोल | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article