हालिया समय में WTC Final में न खिलाए जाने को लेकर चर्चा का विषय बने रहे टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashiwn) ने कहा है कि निश्चित तौर पर वह फाइनल मुकाबले में खेलना पसंद करते, लेकिन मैच से 48 घंटे पहले मैनेजमेंट ने अपने फैसले के बारे में मुझे बताया. तब मैच के तुरंत बाद तो अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कुछ भी नहीं बोला, लेकिन इंग्लैंड से लौटने के बाद हाल ही में एक अग्रणी अखबार से बातचीत में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.
विराट और अनुष्का ने लंदन में लिया कृष्णा दास कीर्तन में हिस्सा, Video और तस्वीर हुयीं वायरल
अश्विन ने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दिनों साथी खिलाड़ी ज्यादा एक सहकर्मी की तरह हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पहले टीम में खिलाड़ियों के बीच मित्रता होती थी, लेकिन इस मॉडर्न टाइम में माहौल पूरी तरह से बदल गया है. ऑफ स्पिनर ने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब साथी खिलाड़ी मित्र हुआ करते थे, लेकिन अब वे सहकर्मी हैं. यह एक बड़ा अंतर पैदा हो गया है.
अश्विन ने कहा कि अब लोगों ने खुद का खासा विकास कर लिया है. और वे अपने दायीं और बायीं तरफ बैठे शख्स से आगे निकल गए हैं. इसलिए अब यहां किसी के पास यह यह कहने का समय नहीं है, "ओके बॉस, आप क्या कर रहे हो?"
वैसे इंग्लैंड से लौटने के बाद अश्विन के रवैये की जमकर तारीफ हो रही हैं. जहां कोई और क्रिकेटर होता, तो इस गर्मी में छुट्टियां मनाने को वरीयता देता, लेकिन इसके बजाय इस ऑफी ने चल रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला किया. लीग के बाद अश्विन थोड़े समय के लिए ब्रेक लेंगे और फिर विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल