अब श्रीसंत को इस वजह से मिला लीजेंड्स क्रिकेट लीग की ओर से कानूनी नोटिस

पिछले दो दिन के भीतर श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी वर्ड-वॉर ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
LLC: अब देखने की बात होगी कि श्रीसंत क्या जवाब देते हैं
नई दिल्ली:

जारी लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) में हाल ही में घटित हुआ श्रीसंत (Sreesanth) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विवाद ने अब एक नया ही रूप ले लिया है. भारतीय पूर्व पेसर को LLC के कमिश्नर ने उनकी बयानबाजी के लिए नोटिस जारी किया है. श्रीसंत ने गंभीर पर उन्हें मैच के दौरान फिक्सर..फिक्सर कहने का आरोप लगाया था. दोनों के बीच मैदान पर शब्दों का आदान-प्रदान होते देखा गया था. मैच के बाद श्रीसंत ने घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया था. जहां इस घटना पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त  की थी, तो गंभीर ने भी इशारों ही इशारों में जवाब दिया था, जिसका पूर्व क्रिकेटरों ने भी समर्थन किया था. इस घटना के बाद लीजेंड क्रिकेट लीग के कमिश्नर श्रीसंत के सोशल मीडिया पर बयानबाजी को लेकर लेकर खुश नहीं हैं. उन्होंने माना है कि पेसर ने लीग की आचार संहित का उल्लंघन किया.

जानें क्या गंभीर कमेंट किया श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने

देखिए कैसे श्रीसंत ने हमला बोला गौतम गंभीर पर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीसंत को बताया गया है कि मैदानी घटना का सोशल मीडिया पर जिक्र करना लीग की आचार संहित का उल्लंघन है. साथ ही, उन्हें यह भी बता दिया गया है कि जब तक वह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो नहीं हटा लेते हैं, तब तक उनके साथ कोई संवाद नहीं किया जाएाग. नोटिस में यह भी कहा गया है कि मैदानी अंपायरों ने अपनी रिपोर्ट में गंभीर द्वारा किए गए शब्दों का जिक्र नहीं किया है. 

Advertisement

इससे पहले श्रीसंत के जवाब में गंभीर ने चुप्पी साधते हुए सोशल मीडिया पर एक गूढ़ संदेश पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने इस्माल की इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, "जब विश्व का कुल मतलब ध्यान पाना बन जाए, तो आप मुस्कुराएं." हालांकि, श्रीसंत गंभीर के पोस्ट से खुश दिखाई नहीं पड़े और उन्होंने सवाल किया कि "क्या वह सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं?"

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs BAN Champions Trophy 2025: Mohammed Shami और Shubman Gill के आगे पस्त Bangladesh Team
Topics mentioned in this article