PCB ने ओपनर के ड्रेसिंग रूम के सीक्रेट लीक पकड़े, World Cup 2023 में खेलना हो सकता है मुश्किल

पाकिस्तानी क्रिकेट हाल ही में Asia Cup में ड्रेसिंग रूम में हुए विवाद से उभरी भी नहीं थी कि एक और विवाद ने टीम के माहौल पर खासा असर डाला है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सभी जानते हैं कि पाकिस्तान और उसकी क्रिकेट कितनी अजीब है! यहां  कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं का जा सकता! Asia Cup 2023 में भारत से हारने और फिर लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से पत्ता साफ हुआ, तो कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी की चर्चा शुरू हो गई. पाकिस्तान टीम प्रबल दावेदार के रूप में Asia Cup 2023 में आई थी, लेकिन हुआ यह है कि भारत ने उसका 228 रनों से रौंदकर टीम रोहित को सलाह दे रहे उसके पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का सारा नशा काफूर कर दिया. लेकिन असल पिक्चर अभी बाकी थी. 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

और यह तस्वीर थी श्रीलंका के हाथों आखिरी गेंद पर मैच गंवाने के बाद टूर्नामेंट से हुई छुट्टी के बाद ड्रेसिंग रूम में झड़प की खबरों का बाहर आना. खबर ऐसी आई कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) के बीच खासी झड़प हुई. इसी कड़ी में पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बाबर आजम की आफरीदी सहित कई खिलाड़ियों के साथ कई खिलाड़ियों के साथ खासी नोंक-झोंक हुई. इससे पहले की माहौल और गरम होता है, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने सही समय पर दखलअंदाजी माहौल को शांत करने में अहम भूमिका निभाई. मानो यही विवाद काफी नहीं था.

Advertisement

अब ओपनर इमाम-उल-हक के परेशानी में पड़ने की खबरें आ रही हैं. दरअसल PCB ने इमाम को ड्रेसिंग रूम की  सीक्रेट खबरों को लीक करने की हरकत को पकड़ लिया है. अगर इमाम दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. और इससे उनके World Cup 2023 में खेलना भी खतरे में पड़ सकता है.  वर्तमान में पाकिस्तान बोर्ड कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. एशिया कप में नसीम शाह के चोटिल होने के बाद उनके World Cup 2023 में खेलने पर खतरा मंडराया हुआ है, तो वहीं हारिस रऊफ और आगा सलमान भी चोटिल हैं. और इन सभी खिलाड़ियों का World Cup 2023 में खेलना संदिग्ध.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir News: सुरक्षा बलों को कश्मीर के 9 Terrorists की तलाश...List जारी | Hamaara Bharat