बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. दरअसल ये वीडियो भारत के एक सीनियर पत्रकार ने अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. जिसमें जब पत्रकार सौरव गांगुली से इंटरव्यू के लिए पूछते हैं तो दादा बड़ा ही मज़ेदार जवाब देते हैं. यही वीडियो अब वायरल हो रहा है. एशिया कप 2022 में श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच के दौरान जब दादा सौरव गांगुली मैच देखने के लिए जा रहे तब पत्रकार उन्हें आवाज़ देते हैं इंटरव्यू के लिए, इसके बाद एक बार तो दादा आ जाते हैं. लेकिन एक दम से दादा पत्रकार से कहते हैं कि बाद में कर लेंगे यार, अभी मैच देखने दो , कोलकाता में आओ...शांति से इंटरव्यू करेंगे. एक दिन आओ मेरे पास..ठीक है. ऐसा कहकर सौरव गांगुली चले जाते हैं. तभी एक और पत्रकार उनसे विराट कोहली के शतक के बारे में पूछना चाहते हैं. लेकिन दादा उनके सवाल को नज़रंदाज़ करके आगे बढ़ जाते हैं.
हालांकि इसके बाद सौरव गांगुली ने विराट कोहली (Sourav Ganguly on Virat Kohli) के शतक को लेकर टीआरएस क्लिप्स (TRS Clips) नाम के यूट्यूब चैनल से बातचीत की और वे विराट की परफॉर्मेंस से काफी खुश नज़र आए. दादा ने कहा कि मुझे लगता है कि वे मुझसे ज्यादा काबिलियत रखते हैं. हम दोनों हालांकि अलग अलग जेनरेशन में खेले हैं. और हमने बहुत क्रिकेट खेला है. विराट तो अभी खेल ही रहे हैं. लेकिन अभी के समय तक बात करें तो मैंने विराट से ज़्यादा क्रिकेट खेला है और विराट इसे पीछे छोड़कर जल्द ही आगे निकलने वाले हैं. दादा ने आगे कहा कि विराट कोहली लाजवाब हैं. आपको बता दें एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने 1020 दिन के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी.
'कुछ ऐसे सचिन ने महंगा गिफ्ट देकर किया वादा निभाया', पीवी सिंधु का कपिल शर्मा शो में खुलासा
"भारत ने टीम सेलेक्शन में ऐसा करके खासा जोखिम ले लिया", मिशेल जॉनसन ने ठोस उदाहरण के साथ कहा
सुरेश रैना ने किया अपने बेटे के साथ जिम, VIDEO पर नेटिजंस ने जमकर लुटाया प्यार