अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) अपनी प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किए हैं. भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी की पुरुषों की क्रिकेट कमेटी की सिफारिश के बाद मुख्य कार्यकारियों की कमिटि ने इसे हरी झंडी दिखा दी है. ये सिफारिशें लॉर्ड्स में एक जून से इंग्लैंड और ऑयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के साथ लागू हो जाएंगी. जाहिर है कि जब प्लेइंग कंडीशन में बदलाव होगा, तो इसका खेल पर भी खासा असर पड़ेगा क्योंकि यह बदलाव खासे अहम हैं. कुल मिलाकर तीन बदलाव किए हैं, जिसमें दोे खासे बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. चलिए जान लीजिए कि जून की पहली तारीख से खेल में क्या-क्या बदलने जा रहा है.
SPORTS STORIES:
इस खिलाड़ी को न खरीद कर अब भी पछता रही Dhoni की CSK, कोच ने किया खुलासा
'10 साल और IPL खेल सकते हैं', धोनी के लिए फैन्स के प्यार को देखकर पूर्व दिग्गज को भरोसा
सॉफ्ट सिग्नल: हालिया समय में अंपायरों के सॉफ्ट सिग्नल खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच भी चर्चा का विषय रहे हैं. इन सिग्नलों के कारण फैंस और टीमें कभी खफा हुयी हैं, तो कभी उनके चेहरे पर मुस्कान आयी है. बहरहाल, अब मैदानी अंपायरों को अपना फैसला तीसरे अंपायर को रेफर करने के लिए सॉफ्ट सिग्नल की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब जून की पहली तारीख से कोई भी निर्णय देने से पहले मैदानी अंपायर टीवी अंपायर से विचार-विमर्श करेंगे. और इसके बाद ही अंतिम फैसला दिया जाएगा. मतलब अब काफी बहस का विषय रहा सॉफ्ट सिग्नल खत्म होने जा रहा है. इसका अर्थ यह है कि सॉफ्ट सिग्नल के कारण अक्सर बल्लेबाजों को मिलने वाले फायदे या नुकसान का स्पेस पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
हेलमेट: अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालात विशेष में हेलमेट की सुरक्षा अनिवार्य कर दी गयी है. और इसके तहत (1.) तेज गेंदबाजों का सामना करते समय हेलमेट पहना अनिवार्य होगा. 2. तेज गेंदबाजी के खिलाफ स्टंप से सटकर विकेटकीपिंग करते समय हेलमेट पहना अनिवार्य होगा. 3. जब विकेट के सामने फील्डर बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग कर रहे होंगे, तो उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.
फ्री-हिट पर रन: जब गेंद स्टंप्स से टकराती है, तो फ्री-हिट पर लिया गया कोई भी रन बनाए गए रन के बराबर ही गिना जाएगा. यह फ्री-हिट से बने बाकी रन के बराबर ही माना जाएगा.
नियमों को मंजूरी मिलने के बाद सौरव गांगुली ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान सॉफ्ट सिग्नल को लेकर कई बार विचार-विमर्श हो चुका है. कमिटि ने विस्तार से इस नियम को लेकर चर्चा की. हमने यह पाया कि अब जबकि कैचों के रेफरल रिप्ले में अनिर्णायक दिख सकते हैं, तो ये सिग्नल अनावश्यक और समय विशेष पर भ्रमित करने वाले हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"