पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया संयोजन को लेकर हाथ-पैर मार रहा है. और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बनी केएल राहुल (Kl Rahul) और श्रेयस अय्यर (shreyas Iyer) का चोटिल होना, जिसने मिड्ल ऑर्डर में बड़ी चिंता के साथ-साथ एक शून्य पैदा कर दिया. इस दौरान न ही इसे सैसमन भर सके और न ही सूर्यकुमार यादव. और बहस लगातार चलती रही कि नंबर-4 बल्लेबाज कौन होगा? हालांकि, विंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा के उभार ने एक विकल्प दिया और वह Asia Cup 2023 टीम में भी चुने गए, लेकिन चिंता और सवाल बराबर बन हुए हैं. और यह सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित तक भी पहुंचा. और अब कप्तान ने कहा है कि क्रम विशेष को लेकर अब बहस खत्म हो जानी चाहिए.
VIDEO: 4, 6, 6, 1, 6... रिंकू सिंह ने छोड़े "पटाखे", पहली ही इंटरनेशनल पारी में स्कोर को रॉकेट बना दिया
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह केवल एक क्रम की बात नहीं है. हमारे लिए सभी पोजीशन महत्वपूर्ण हैं. हमारे खिलाड़ियों को चोट लगी थीं और यही वजह रही कि हमें एकदम से बने बोझ को नियंत्रित करना पड़ा. हमें यह पता लगाने की जरुरत है कि हमारे लिए कौन सा संयोजन अनुकूल है. हम सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.
पिछले दिनों प्रबंधन ने सूर्यकुमार को लेकर इस क्रम पर सबसे ज्यादा निवेश किया था, लेकिन यादव इस क्रम पर जब रन नहीं निकाल सके, तो उन्हें नंबर छह पर धकेल दिया गया. बहरहाल, अब अच्छी खबर यह है कि श्रेयस अय्यर फिर से टीम में वापस लौट आए हैं, तो तिलक वर्मा को उनके बैक-अप के रूप में मौजूद रहेंगे. अगर श्रेयस अय्यर का बल्ला एशिया कप में बोलता है, तो फिर भारत की नंबर चार की चिंता पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:
धोनी की नई जिम तस्वीर हुई वायरल, माही ने फैंस को दिया यह साफ बड़ा संदेश