Asia Cup 2022: बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तानी क्रिकेट में लगातार कमाल करते जा रहे हैं. एशिया कप में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि हर टूर्नमेंट में बाबर कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. अब एशिया कप में भी उनके पास एक कमाल का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. ऐसे में टी-20 क्रिकेट में बाबर के पास एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो सिर्फ एक ही पाकिस्तानी क्रिकेटर अबतक बना पाया है.
बता दें कि एशिया कप के दौरान बाबर के पास टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने का मौका होगा. बाबर यदि इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान 120 रन बना पाने में सफल रहे तो वो अपने टी-20 करियर में 8 हजार रन पूरा कर लेंगे. ऐसा करने वाले वो दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर होंगे. बाबर से पहले पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सिर्फ शोएब मलिक ने 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
वसीम जाफर ने चुन लिया पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI, इन दो खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज्ड
बाबर आजम ने अबतक टी-20 क्रिकेट में 7880 रन बनाए हैं. वहीं, शोएब मलिक ने अपने टी-20 करियर में अबतक 11698 रन बनाने में सफल रहे हैं. बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान भी टी-20 क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने के करीब हैं. रिजवान ने अबतक 4909 रन बनाए हैं.
यहां भी कोहली को पीछे छोड़ने के कगार पर बाबर आजम (FASTEST TO 8000 RUNS)
बता दें कि टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. गेल ने 213 पारियों में 8 हजार रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 243 पारी खेलकर कुल 8 हजार रन पूरे किए थे. अब यदि बाबर 120 रन बनाने में 10 पारी भी ले ले तो वो इस मामले में कोहली से आगे निकल जाएंगे. बाबर ने अबतक 219 टी-20 मैच की 210 पारियों में कुल 7880 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 67 अर्धशतक है.
* बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा
* सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया
* MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe