अब दक्षिण क्षेत्र की टीम में चुने गए अर्जुन तेंदुलकर, कुछ ऐसा रहा था विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज अर्जुन ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में मुंबई इंडियन्स की ओर से पदार्पण किया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देवधर ट्रॉफी के लिए अर्जुन तेंदुलकर का दक्षिण क्षेत्र टीम में चयन हुआ है
चेन्नई:

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को पुड्डुचेरी में 24 जुलाई से होने वाली 50 ओवर की अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम में जगह मिली है. कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक एमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाले बी साई सुदर्शन को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है. देवधर ट्रॉफी जोनल फिफ्टी-फिप्टी ओवरों का वनडे टूर्नामेंट है. राज्य के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में किए गए प्रदर्शन के आधार पर जोनल टीम में जगह मिलती है.

"मैं 4-5 साल तक..." टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान

VIDEO: "धोनी से मुलाकात अभी भी रोंगटे खड़े करती है", डेब्यू करने जा रहे जायसवाल ने साझा की यादें

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज अर्जुन ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में मुंबई इंडियन्स की ओर से पदार्पण किया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में एमर्जिंग ऑलराउंडर के शिविर में भी उन्हें जगह दी थी. दक्षिण क्षेत्र के तेज गेंदबाजी आक्रमण में गोवा के अर्जुन के अलावा कर्नाटक के विद्वत कावेरापा और विजयकुमार विशाक तथा वी कौशिक को जगह मिली है. देवधर ट्रॉफी के लिए दक्षिण क्षेत्र की टीम इस प्रकार है:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, एन जगदीशन, रोहित रायुडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, वॉशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरापा, विजयकुमार विशाक, कौशिक वी, रोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और बी साई किशोर.

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय सिस्टम में किसी क्षेत्र की टीम में खिलाड़ी को राज्य टीम के लिए किए गए प्रदर्शन के आधार पर जगह मिलती है. घरेलू क्रिकेट में अर्जुन गोवा के लिए खेलते हैं. और गुजरे सीजन में अर्जुन ने गोवा के लिए खेले 7 मैचों में फेंके 72 ओवरों में चार मेडेन रखते ुहए 8 विकेट लिए. उनका इकॉनमी रन-रेट 4.98 का रहा था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Good Friday: कैसे हुआ ईसा मसीह का जन्म ? जानें वर्जिन मैरी की कहानी | Jesus Christ