ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है बिल्कुल धोनी की तरह, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया

Navjot Singh Sidhu on who is like MS Dhoni, भारत के पूर्व दिग्गज और कमेंटेटर Navjot Singh Sidhu ने उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है जो भारत का अगला धोनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
who is like MS Dhoni who is like MS Dhoni

 Navjot Singh Sidhu on who is like MS Dhoni: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ध्रुव जुरेल ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था. जुरेल ने जिस अंदाज में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की थी उसे देखकर सुनील गावस्कर काफी खुश हुए थे. गावस्कर ने जुरेल की तुलना धोनी से कर दी थी. मांजरेकर ने पराग को लेकर कहा था कि, वह भी धोनी की तरह क्रीज पर आते हैं और अपना टाइम लेते हैं और फिर मैच को अंत तक ले जाते हैं. पराग के अंदर भी धोनी जैसी ही क्वालिटी है. लेकिन अब भारत के पूर्व ओपनर और इस समय आईपीएल में कमेंट्री कर रहे नवजोत कौर सिद्धू ने पराग औऱ ध्रुव जुरेल को नहीं बल्कि केकेआर के 26 साल के फिनिशर रिंकू सिंह को अगला धोनी करार दिया है. 

ये भी पढ़े-  6 गेंद में 10 रन, मैच जीतना है, नसीम शाह या जसप्रीत बुमराह, किस गेंदबाज को देंगे आखिरी ओवर ? बाबर आजम ने दिया जवाब

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,  मुझे रिंकू सिंह बहुत पसंद है.. वह एमएस धोनी की तरह गेम फिनिश करते हैं.. रिंकू दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता..उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कोलकाता के लिए कई मैच जीते हैं.. रिंकू भारत के लिए मैच विनर भी बन गए हैं."

Advertisement

रिंकू,  जुरेल और पराग भारतीय टीम के भविष्य के तौर पर अपनी पहचान बनाते जा रेह हैं. इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन तीनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा. जुरेल और रिंकू के अलावा रियान पराग भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े-  Umran Malik vs Mayank yadav: "उमरान जैसा बनने की...", ब्रायन लारा ने रफ्तार के बाजीगर मयंक यादव को दी खास सलाह

Advertisement

इस आईपीएल में पराग अलग ही अंदाज में खेल रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी को देखकर यह कहा जा सकता है कि जल्द ही अब उनका चयन भारतीय टीम में हो सकता है. अबतक रियान पराग ने 4 मैच में 185 रन बना चुके हैं. इस  आईपीएल में पराग ने 2 अर्धशतक भी ठोके हैं. 

Featured Video Of The Day
BPSC RE Exam News: Khan Sir का BPSC पर बड़ा खुलासा, Nitish Kumar को टेंशन!