IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए पंत या कार्तिक? BCCI की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने बताई सही चॉइस

T20 World Cup: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने एमएसके प्रसाद कहा कि भारत जब 2010 के चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा (IND vs ENG) तो टॉप ऑर्डर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishab Pant and Dinesh Karthik

India vs England: चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का मानना है कि गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऋषभ पंत (Rishab Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में से किसी एक को चुनने का सही फैसला करना टीम प्रबंधन के लिए आसान नहीं होगा. जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर 12 राउंड के आखिरी मैच (IND vs ZIM) के अलावा भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में कार्तिक को पंत पर तरजीह दी है.

यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल लाइव स्कोरकार्ड

भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

हालांकि कार्तिक फीनिशर की अपनी भूमिका पर खरे नहीं उतर पाए हैं जबकि पंत भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक मिले मौकों में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.

प्रसाद ने कहा, “गुरुवार को महत्वपूर्ण बहस या मुद्दा यह रहेगा कि कप्तान और कोच अपनी अंतिम एकादश में क्या चाहते हैं. अगर वे इंग्लैंड को असहज करने के लिए शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते हैं तो वे पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं लेकिन अगर वे फीनिशर को चाहते हैं तो वे इस काम के लिए कार्तिक के नाम पर विचार कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर टीम के सामने बहस का सिर्फ यही मुद्दा है. यह देखना रोचक होगा कि अंत में किसे मौका मिलता है. मुझे यकीन है कि बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.”

पाकिस्तान के मेंटर Matthew Hayden इस टीम के खिलाफ देखना चाहते हैं WC Final, बताया यह कारण

IND vs ENG: सेमीफाइनल में टकराने से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने इस भारतीय स्टार को बताया “टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज”

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भारत जब 2010 के चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा (IND vs ENG) तो टॉप ऑर्डर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

उन्होंने कहा, “दूसरे सेमीफाइनल में कोई स्पष्ट प्रबल दावेदार नहीं है. दोनों टीम अच्छी है. भारत के लिए शीर्ष क्रम का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा.”

प्रसाद ने कहा, “भारत को अच्छी सलामी साझेदारी की जरूरत है. मुझे लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा को जिम्मेदारी लेनी होगी. वह बड़े मुकाबलों का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि वह बड़ी पारी खेलने वाला है.”

उन्होंने कहा, “राहुल को उसका अच्छा साथ निभाना होगा और विराट कोहली को अपनी शानदार फॉर्म जारी रखनी होगी. अगर शीर्ष तीन में से दो बल्लेबाज अच्छा करते हैं तो भारत के पास इंग्लैंड को हराने का काफी अच्छा मौका होगा.”

PAK vs NZ: बाबर एंड टीम की जीत के साथ Live TV में झूम उठे पाकिस्तानी दिग्गज, देखें उनके डांस का Video

VIDEO: “इंडिया हम तो आ गए हैं, क्या आप तैयार हैं..”, पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर Shoaib Akhtar ने दिया चैलेंज

पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर बनी टी 20 विश्व कप 2022 की पहली टीम 

Featured Video Of The Day
Weather Update: तपने लगे दिन, 45 के पार पहुंचा पारा, IMD का Red Alert जारी | Heatwave | NDTV India