साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं होगा बायो बबल, रोहित- कोहली और पंत को मिलेगा आराम- रिपोर्ट

India vs South Africa T20I: क्रिकेटरों की मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की आगामी सीरीज से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) का इस्तेमाल नहीं करने की पूरी संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं होगा बायो बबल

India vs South Africa T20I: क्रिकेटरों की मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की आगामी सीरीज से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) का इस्तेमाल नहीं करने की पूरी संभावना है. कोविड-19 (COVID-19) महामारी को देखते हुए बायो बबल क्रिकेटरों के जीवन का अहम हिस्सा बन गए थे और विदेशों तथा स्वदेश में लगभग सारी सीरीज जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हुई जिनमें कड़े नियमों को लागू किया गया. टी20 सीरीज के मुकाबले नौ से 19 जून के बीच दिल्ली, कटक, विजाग, राजकोट और बेंगलुरू में खेले जाने हैं. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग बायो बबल में खेली जा रही है. आईपीएल 29 मई को खत्म होगा और बीसीसीआई (BCCI) नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी लीग खत्म होने के बाद एक बार फिर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनें.

भारतीय पूर्व ओपनर 28 साल छोटी महिला मित्र से रचाने जा रहे दूसरा ब्याह, कार्ड और तस्वीर हो रहीं वायरल

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘अगर सब कुछ सही रहा और चीजें अभी की तरह नियंत्रण में रहीं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल और कड़ा पृथकवास नहीं होगा.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम आयरलैंड और इंग्लैंड जाएंगे और इन देशों में भी कोई बायो बबल नहीं होगा.'' बोर्ड को पता है कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जीवन लंबे समय तक व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों को समय समय पर ब्रेक मिला है लेकिन अगर बड़ी तस्वीर देखें तो एक के बाद एक सीरीज और अब दो महीने आईपीएल के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा होना खिलाड़ियों के लिए काफी थकाऊ है. '' 

Advertisement

PAK पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कहकर चौंकाया, 'बुमराह की गेंदबाजी अफरीदी से ज्यादा खतरनाक नहीं..'

ब्रिटेन में अभी किसी भी खेल के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल नहीं है और इसलिए उम्मीद है कि भारतीय टीम को भी वहां बायो बबल का हिस्सा नहीं बनना होगा. भारतीय टीम को ब्रिटेन में तीन हफ्ते में एक टेस्ट और सीमित ओवरों के छह मुकाबले खेलने हैं. हालांकि माना जा रहा है कि खिलाड़ियों का नियमित परीक्षण होगा जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि टीम में कोई पॉजिटिव मामला नहीं हो.

Advertisement

दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के अलावा सीनियर बल्लेबाजों विराट कोहली, (Virat Kohli) लोकेश राहुल (KL Rahul), विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) , तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, स्पिनर रविंद्र जडेजा के काम के बोझ के प्रबंधन के लिए प्रभावी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिससे कि ब्रिटेन रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके.

सूत्र ने कहा, ‘‘नौ से 19 जून के बीच पांच शहरों में पांच टी20 मुकाबले होंगे. बेशक सभी खिलाड़ी सभी मैच नहीं खेलेंगे। किसी को पूर्ण आराम दिया जा सकता है और किसी को कुछ मैच खेलने पड़ सकते हैं.''

राशिद खान ने बताया, उन 3 बल्लेबाजों के नाम जिन्हें आउट कर 'ड्रीम हैट्रिक' पूरी करना चाहते हैं

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन खिलाड़ियों को नियंत्रित ब्रेक नहीं दिया गया तो इनको नुकसान ही होगा.लेकिन बेशक ब्रेक के बारे में चयनकर्ता मुख्य कोच (Rahul Dravid) के साथ बात करके फैसला करेंगे.'' यह देखना होगा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल (IPL) के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती है या फिर उन्हें सीधे आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जाता है।

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi NCR में आज भी कोहरे का कहर, Sultanpur में भीषण हादसा | Top 25 News