VIDEO: हवा में छलांग लगाते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने किया कमाल, जिसने भी देखा ये कैच, वो हुआ हैरान

Nitish Kumar Reddy, India vs West Indies: नीतीश कुमार रेड्डी ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर टैगेनारिन चंद्रपॉल का शानदार कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीतीश कुमार रेड्डी ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी घोषित की थी
  • वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और टैगेनारिन चंद्रपॉल ने दूसरी पारी की शुरुआत की थी
  • मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर चंद्रपॉल को आउट करने का प्रयास किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nitish Kumar Reddy, India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने एक करिश्माई कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. जी हां, तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो भारतीय बल्लेबाज नहीं बल्कि कारेबियन बल्लेबाज अपनी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतरे. क्योंकि तीसरे दिन के खेल के आगाज से पहले ही भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी को 448/5 रनों पर घोषित कर दी. जिसके बाद वेस्टइंडीज की तरफ से जॉन कैंपबेल और टैगेनारिन चंद्रपॉल दूसरी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतरे. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे थे कि पारी का आठवां ओवर लेकर मैदान में आए मोहम्मद सिराज ने चंद्रपॉल का धैर्य तोड़ दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर कैरेबियन बल्लेबाज ने सिराज की शॉर्ट बॉल को स्क्वायर लेग की बाईं ओर पुल शॉट करने का प्रयास किया. मगर वहां तैनात नीतीश कुमार रेड्डी ने बाईं ओर एक लंबी छलांग लेते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. 22 वर्षीय ऑलराउंडर ने हवा में ही गेंद को लपकते हुए चंद्रपॉल को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 

अहमदाबाद टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय दौरे पर चंद्रपॉल से काफी उम्मीद है. मगर वह पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. पहली पारी में पारी का आगाज करते हुए चंद्रपॉल ने कुल 11 गेंदों का सामना किया था. इस बीच वह खाता भी नहीं खोल पाए. मोहम्मद सिराज ने उन्हें ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. 

पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में टीम को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर यहां भी वह कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 23 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से केवल आठ रनों का ही योगदान दे पाए. 

यह भी पढ़ें- नहीं सुधर रहे मोहम्मद यूसुफ, पहले सूर्यकुमार यादव को बोला 'सुअर', अब ट्रॉफी पर उगला जहर

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence पर Akhilesh का डेलिगेशन! इकरा हसन समेत नेता जाएंगे, पुलिस अलर्ट | I Love Muhammad
Topics mentioned in this article