इकलौता भारतीय गेंदबाज जिसने टेस्ट में पहला विकेट करियर की पहली गेंद पर लिया, लेकिन बदकिस्मती से नहीं मिली पहचान

निलेश कुलकर्णी (Nilesh Kulkarni) भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का सौभाग्य प्राप्त है. साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में निलेश कुलकर्णी ने अपना टेस्ट डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में किया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
निलेश कुलकर्णी ने टेस्ट डेब्यू की पहली गेंद पर लिया विकेट

क्रिकेटर के लिए टेस्ट, वनडे या फिर टी-20 में डेब्यू करना उसके लिए सबसे बडी़ बात होती है. अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना होता है. किसी भी क्रिकेटर के लिए उसका डेब्यू मैच काफी अहम होता है. अपने डेब्यू मैच में खिलाड़ी खुद को साबित करने की पूरी कोशिश करता है. कई खिलाड़ी पहले ही मैच से क्रिकेट के सुपरस्टार बनने की ओर अग्रसर बन जाते हैं तो किसी का डेब्यू कम यादगार रहता है. लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं जिनका डेब्यू काफी यादगार रहता है लेकिन बदकिस्मती से उनको कोई पहचान नहीं मिल पाती है. ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी रहे हैं निलेश कुलकर्णी (Nilesh Kulkarni). निलेश कुलकर्णी भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का सौभाग्य प्राप्त है. साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में निलेश कुलकर्णी ने अपना टेस्ट डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में किया था.

अफरीदी की बेटी के साथ होगी शाहिन शाह की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है यह मजेदार Video

Advertisement

अपने पहले ही टेस्ट में कुलकर्णी ने अपनी पहली ही गेंद पर श्रीलंका बल्लेबाज मर्वन अटापट्टू को आउट कर कमाल कर दिया था. टेस्ट में करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले कुलकर्णी पहले भारतीय बने थे. अबतक उनके अलावा कोई ऐसा अनोखा कमाल कर नहीं कर पाया है. टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद भी निलेश कुलकर्णी का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कहीं खोकर रह गया है. निलेश का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, उन्होंने भारत की ओर से केवल तीन टेस्ट और 10 वनडे ही खेले, टेस्ट में उन्होंने दो और वनडे में 11 विकेट लिए.

Advertisement

वैसे आपको बता दें कि कोलंबा टेस्ट मैच वहीं टेस्ट मैच था जब श्रीलंका ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और कुल 956 रन बनाए थे. इस मैच में सनथ जयसूर्या ने 340 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

IPL 2021: 9 अप्रैल से शुरू होगा IPL, फाइनल 30 मई को, पूरी डिटेल्स

निलेश कुलकर्णी भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले 212वें खिलाड़ी थे. कुलकर्णी ने अपने करियर में 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 357 विकेट लेने में सफल रहे, लिस्ट ए में 135 विकेट तो वहीं 8 टी-20 में 7 विकेट लेने में सफल रहे थे.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अबतक डेब्यू टेस्ट में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले कुल 20 गेंदबाज हुए हैं. सबसे पहले टेस्ट में यह कारनामा 1882-83 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम होरन ने किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में मेलबर्न में करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया था. होरेन के पहले शिकार इंग्लैंड खिलाड़ी वाल्टर रीड बने थे.c

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS यूक्रेन ने रूस के खिलाफ़ लंबी दूरी के मिसाइल का पहला इस्तेमाल किया