क्रिस गेल नहीं, अब दुनिया निकोलस पूरन को रखेगी याद, रचा इतिहास

Nicholas Pooran Most T20I Runs Record for West Indies: निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. वह क्रिस को पछाड़ते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nicholas Pooran

Nicholas Pooran Most T20I Runs Record for West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज (13 जून) त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मैच में कैरेबियन टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पूरन 12 गेंद में 17 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज थी. 

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 2006 से 2021 के बीच 79 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच उनके बल्ले से 75 पारियों में 27.92 की औसत से 1899 रन निकले. इस दौरान वह 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. टी20 में गेल का स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा. 

Advertisement

वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से अबतक 91 मैच की 83 पारियों में 25.52 की औसत से 1914 रन निकल चुके हैं. पूरन ने इस दौरान 11 अर्धशतक जड़े हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.03 का रहा है. 

Advertisement
वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

निकोलस पूरन - 91 मैच - 83 पारी - 1914 रन 
क्रिस गेल - 79 मैच - 75 पारी - 1899 रन 
मार्लन सैमुअल्स - 67 मैच - 65 पारी - 1611 रन 
कीरोन पोलार्ड - 101 मैच - 83 पारी - 1569 रन 
लेंडल सिमंस - 68 मैच - 67 पारी - 1527 रन 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो पैसे डूबो दिए, लेकिन सूर्यकुमार ने... ट्रैक्टर बेचने वाले फैन का जवाब आपने सुना?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित