केएल राहुल ने छोड़ी कप्तानी तो कौन बनेगा LSG का अगला कैप्टन? नाम आया सामने

KL Rahul leave captaincy of Lucknow Super Giants? लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के रूप में केएल राहुल का भविष्य अनिश्चित है. 2022 की नीलामी में रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम से जुड़ने वाले राहुल को 2025 में होने वाली बड़ी नीलामी से पहले टीम की तरफ से रिटेन किए जाने की संभावना बेहद कम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul

KL Rahul leave captaincy of Lucknow Super Giants? सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार (8 मई) को करारी हार के बाद आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर होने से बाकी बचे 2 मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के रूप में केएल राहुल का भविष्य अनिश्चित है. वर्ष 2022 की नीलामी में रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम से जुड़ने वाले राहुल को 2025 में होने वाली बड़ी नीलामी से पहले टीम की तरफ से रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किए जाने की संभावना बेहद कम है. हालांकि, इस बीच अटकलें हैं कि कप्तान स्वयं अपना पद छोड़कर अगले 2 मैचों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं.

आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है. फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी.''

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (30 गेंद में नाबाद 89 रन) और अभिषेक शर्मा (28 गेंद में 75 रन) द्वारा 167 रन के लक्ष्य को 10 ओवर से भी कम समय में हासिल करने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका का राहुल के साथ नाराजगी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था. इससे पहले हैदराबाद के इसी विकेट पर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था.

Advertisement

इसके अलावा पावरप्ले में राहुल (33 गेंद में 29 रन) की धीमी बल्लेबाजी भी इस लुभावनी लीग में लखनऊ के उम्मीद से खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण है और लगता है कि अंतत: गोयनका के धैर्य ने जवाब दे दिया है. भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने 12 मैच में 460 रन बनाए हैं और एक बार फिर सत्र में 500 रन के आंकड़े को पार करने के करीब हैं लेकिन समस्या उनका स्ट्राइक रेट है जो 136.09 है.

Advertisement

लखनऊ की टीम की दावेदारी हालांकि अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है क्योंकि टीम 14 मई को नयी दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है. हालांकि माइनस .760 के नेट रन रेट में काफी सुधार कर पाना बेहद मुश्किल होगा.

Advertisement

राहुल अगर कप्तानी छोड़ते हैं तो मौजूदा सत्र में टीम के सबसे प्रभावी बल्लेबाज और उप कप्तान निकोलस पूरन बाकी बचे दो मैच में यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- केएल राहुल से भी दर्दभरी है रॉस टेलर की कहानी, 0 पर आउट होने की मिली थी सजा, मालिक ने जड़ दिए थे 4 थप्पड़

Featured Video Of The Day
R Ashwin Retirement: फिरकी के जादूगर अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, एक नजर उनके बड़े Records पर