महिला क्रिकेट में कब-कब बने 400 से अधिक रन? बस तीन देशों के नाम दर्ज है ये महारिकॉर्ड

India Women vs Ireland Women, 3rd ODI: आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला वनडे क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक तीन टीमों ने छह बार 400 का आंकड़ा पार किया है. जहां सर्वाधिक बार 400 रन बनाने का खास कमाल न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

India Women vs Ireland Women, 3rd ODI: मौजूदा समय में आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (15 जनवरी 2025) राजकोट स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह वनडे फॉर्मेट में 400 का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला वनडे क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक तीन टीमों ने छह बार 400 का आंकड़ा पार किया है. यहां सर्वाधिक बार 400 रन बनाने का खास कमाल न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है. जिन्होंने चार बार 400 का आंकड़ा पार किया है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीम ने क्रमशः एक-एक बार इस खास उपलब्धि को हासिल किया है. 

आयरलैंड के खिलाफ जमकर चला प्रतीका रावल और कैप्टन स्मृति मंधाना का बल्ला 

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में आज सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल के अलावा कैप्टन स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला. पारी का आगाज करते हुए जहां रावल 129 गेंद में 119.38 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाने में कामयाब रहीं. वहीं मंधाना ने 80 गेंदों में 168.75 की स्ट्राइक रेट से 135 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और सात बेहतरीन छक्के देखने को मिले. 

आयरलैंड को जीत के लिए मिला है 436 रन का लक्ष्य 

प्रतीका रावल और कैप्टन स्मृति मंधाना के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आई विकेटकीपर खिलाड़ी ऋचा घोष भी आखिरी मुकाबले में अच्छे टच में नजर आईं. टीम के लिए उन्होंने 42 गेंदों में 140.48 की स्ट्राइक रेट से 59 रनों का योगदान दिया. जिससे टीम इंडिया 400 के आंकड़े को पारी करने में कामयाब रही.

भारतीय महिला टीम ने राजकोट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए हैं. विपक्षी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 436 रनों का लक्ष्य मिला है.  

यह भी पढ़ें- INDW vs IREW: भारत की प्रतिका रावल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Kondli में अभी तक नहीं खुला है BJP का खाता | Public Opinion
Topics mentioned in this article