ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, 22 साल के बाद पहली बार हुआ ऐसा कमाल

ENG vs NZ 2nd Test: बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली है. साल 1999 के बाद पहली बार कीवी टीम इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
न्यूजीलैंड ने जीता सीरीज

ENG vs NZ 2nd Test: बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली है. साल 1999 के बाद पहली बार कीवी टीम इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है. यानि 22 साल के बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 303 के जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 122 पर ही सिमट गई थी. कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी और वेगनर ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट जीतने के लिए 38 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

टॉम कुरैन ने दौड़कर एक हाथ से लपका करामाती कैच, यकीन करना हुआ मुश्किल, देखें Video

Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम 7 साल के बाद अपने घर पर कोई घरेलू टेस्ट सीरीज हारी है. इससे पहले आखिरी बार इंग्लैंड अपने घर पर 2014 में कोई टेस्ट सीरीज हारी थी. उस समय श्रीलंका से इंग्लैंड को अपने ही घर में खेले गए टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट में नंबर वन टीम बन गई है.

Advertisement

टेस्ट में बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, एंडरसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

टॉम लैथम के 4000 टेस्ट रन पूरे

न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में टॉम लैथम में ने एक खास रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. लैथम ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में 4000 रन बनाने वाले लैथम 9वें बल्लेबाज बन गए हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले मिली शानदार जीत

18 जून को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने उउतरेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही सीरीज हराकर भारतीय टीम को मुसीबत में डाल दिया है. इतना अब तय है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइऩल में भारत को न्यूजीलैंड से बराबरी का टक्कर मिलने वाला है. ज्योफ हावर्थ., जेरेमी कॉमे,  स्टीफन फ्लेमिंग,  ब्रेंडन मैकुलम के बाद टॉम लैथम इंग्लैंड में टेस्ट जीतने वाले कीवी कप्तान बन गए हैं.

Featured Video Of The Day
Meerut Stampede: मेरठ में Pandit Pradeep Mishra के कार्यक्रम में बाउंसरों ने रोका तो अफरातफरी मच गई