न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को ऑन साइड पर मोड़ दिया और रन बटोर लिया|


4.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से रन नहीं आ सका| 4 ओवर के बाद 28/1 न्यूज़ीलैंड|

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड जोश हेज़लवुड| सेमी फाइनल के हीरो मिचेल आज कुछ ख़ास नहीं कर पाए और महज़ 11 के स्कोर पर जोश का शिकार बन गए| एक बड़ी सफलता औज़ी टीम के खाते में जाती हुई| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ गेंद जो पड़ने के बाद हल्का सा काँटा बदलते हुए दिखाई दी| बल्लेबाज़ उसे लेट खेलने गए ताकि थर्ड मैन से सिंगल निकाल सके| स्विंग हुई गेंद और वहीँ पर गच्छा खा गए बल्लेबाज़, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर वेड की तरफ गई| वेड ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| ऐसा भी देखने में लगा कि ये एक लेग कटर गेंद थी| 28/1 न्यूजीलैंड| न्यूज़ीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Final: WICKET! Daryl Mitchell c Matthew Wade b Josh Hazlewood 11 (8b, 0x4, 1x6). NZ 28/1 (3.5 Ov). CRR: 7.3

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को भी बैकफुट से खेलना पसंद किया, सीधा फील्डर की ओर गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स पर थी गेंद जिसे लेग साइड पर बल्ले का मुंह बंद करते हुए खेला और रन बटोर लिया|

3.1 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! बल्ले के बीचो बीच गेंद लगती जा रही है यानी पिच निश्चित ही अच्छी है| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Final: Martin Guptill hits Josh Hazlewood for a 4! NZ 27/0 (3.1 Ov). CRR: 8.53

2.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| 3 के बाद 23/0 न्यूजीलैंड|

2.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को इस बार हलके हाथों से स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से रन भाग लिया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! हलके हाथों से इस गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

2.3 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया की टीम गंवाती हुई| मार्टिन गप्टिल को 10 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ से मैथ्यू वेड के हाथों से गेंद निकली और ज़मीन पर जा गिरी| एक अहम मुकाबले में इस तरह की गलती करना काफी मेहगा पढ़ सकता हैं|

2.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! पैड्स पर आई गेंद जिसे लेग साइड पर टहलाते हुए सिंगल हासिल किया|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! फ़ाइनल मुकाबले का पहला सिक्स यहाँ पर डैरेल मिचेल के बल्ले से आता हुआ| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| न्यूज़ीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Final: It's a SIX! Daryl Mitchell hits Glenn Maxwell. NZ 19/0 (2.1 Ov). CRR: 8.77

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ 4 रन ही इस ओवर से आये हैं| बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की दिशा में पंच तो किया था लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका! इस ओवर की पहली बाउंड्री वो भी फाइन लेग बाउंड्री से आती हुई| बाउंसर का प्रयास था, उछाल अधिक नहीं मिली, पुल तो लगाया उसे और गैप से चौका भी बटोर लिया| न्यूज़ीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Final: Martin Guptill hits Josh Hazlewood for a 4! NZ 13/0 (1.5 Ov). CRR: 7.09

1.4 ओवर (0 रन) बल्ले पर बॉल बड़ी अच्छी तरीके से आ रही है लेकिन गैप को हासिल नहीं कर पा रहे हैं मार्टिन|

1.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, स्विंग तो ज्यादा नहीं देखने को मिली है फिलहाल| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद हल्का सा अंदर की तरफ आई| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

दूसरे छोर से जोश हेज़लवुड करेंगे गेंदबाजी...

0.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई सीधे थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल सका| 1 ओवर की समाप्ति के बाद 9 बिना किसी नुकसान के न्यूज़ीलैंड|

0.5 ओवर (3 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| गैप में गई गेंद फाइन लेग से भागकर स्क्वायर लेग की ओर फील्डर आए, जिन्होंने गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिया|

0.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर पुश किया, रन का मौका नहीं मिल सका|

0.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से बाहें खोली हैं, ड्राइव लगाया है लेकिन इस बार फील्डर ने उसे कट कर लिया| सिंगल से ही काम चलाना होगा| अंदर लाना चाहते हैं गेंद लेकिन बाहर निकल रही है|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार शॉट यहाँ पर मार्टिन गप्टिल के बल्ले से देखने को मिला| इसी के साथ न्यूज़ीलैंड टीम का खाता खोला| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से कट शॉट खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| न्यूज़ीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Final: Martin Guptill hits Mitchell Starc for a 4! NZ 4/0 (0.2 Ov). CRR: 12

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना बेहतर समझा|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि न्यूज़ीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल के कन्धों पर होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर मिचेल स्टार्क तैयार...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए वी वी एस लक्ष्मण ने पिच की ओर नज़र करते हुए कहा कि ये सेंटर पिच है| जिसपर चारों ओर की बाउंड्री सेम है| आगे लक्ष्मण इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों को टर्न भी प्राप्त होगी| वहीँ जाते-जाते लक्ष्मण ने कहा कि हमारे ख्याल से इस बड़ी बाउंड्री वाली ग्राउंड पर पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा|

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, एरोन फिंच, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टिम सेफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हम भी पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी ही करते लेकिन टॉस आपके पक्ष में नहीं होता| अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उनपर रन चेज़ का दबाव बना सकें| हमने टीम में एक बदलाव किया है, कॉनवे बाहर हैं और सीफर्ट अंदर आये हैं। यह निराशाजनक बात है कि वह मुकाबला मिस कर गए लेकिन एक टीम के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा और चुनौती पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मिच सेंटनर एक विश्व स्तरीय गेंदबाज़ हैं। हम बहुत आगे नहीं देखना चाहते हैं और हमें बस कुछ छोटे समायोजन करने की आवश्यकता है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं| विकेट थोड़ा सूखा लग रहा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगा। यह नई गेंद से स्किड हो सकता है। हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं। जिस तरह से हम प्रतियोगिता में टिके रहे और उसे गहराई तक ले गए, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण था। ज़म्पा सबसे छोटे प्रारूप में कुछ समय के लिए शानदार रहे हैं और उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा। यह एक नया प्रारूप है, एक नई टीम है और न्यूजीलैंड पर हमारा रिकॉर्ड बिल्कुल भी मायने नहीं रखता।

टॉस – आरोन फिंच ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, ऑस्ट्रेलिया जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

वहीँ कीवी टीम को इस महा मुकाबले से पहले कांवे के रूप में एक बड़ा झटका लगा है, वो चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टिम सीफर्ट को आज मौका मिल सकता है| किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी ये तो वक़्त ही बतेयागा| लेकिन जो भी होगा कमाल का ही होगा!!

वहीँ न्यूजीलैंड ने भी कुछ उसी तरह का कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ अंजाम दिया था| इन दो टीमों ने यहाँ तक पहुँचने के लिए जिस तरह की वापसी की है वो एक बाज़ीगर ही कर सकता है इन दो टीमों में तो एक से बढ़कर एक बाज़ीगर शामिल हैं| वॉर्नर बनाम गप्टिल, फिंच बनाम केन, स्टार्क बनाम बोल्ट ये तीन ऐसे मुकाबले होंगे जिनपर आज सबकी नज़रें होंगी| हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है लेकिन कंगारू आज कीवियों को कतई हलके में नहीं लेना चाहेंगे|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

द ग्रैंड फिनाले!!! वोहोहो!!! करीब एक महीने का इंतज़ार हुआ ख़त्म!! आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका हम सबको बेसब्री से था इंतज़ार| साल 2021 टी20 वर्ल्डकप का विजेता आज हमारे सामने होगा| न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, जो जीता, फाइनल का ख़िताब पहली बार टी20 इतिहास में उसके नाम होगा दर्ज| ‘वाट अ टर्नअराउंड बाई टीम ऑस्ट्रेलिया' अगर ये शब्द आपको हर जगह दिखाई और सुनाई दे तो चौंकिएगा नहीं क्योंकि इस टीम ने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है| इस टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक दिख रही पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त देने के बाद फाइनल में मारी है एंट्री|