T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

T20 World Cup 2024 squad for New Zealand:  टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पहला मैच 7 जून को गुयाना में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा, इसके बाद ग्रुप सी में उसे सह-मेजबान वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ मैच खेलना होगा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
New Zealand Squad:

T20 World Cup 2024 squad for New Zealand: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024)  के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. कीवी टीम पहली ऐसी टीम बनी है जिसने सबसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि 1 मई तक सभी टीमों को अपने टीम का ऐलान कर देना है. न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टी-20 टीम में ग्लेन फिलिप्स को भी जगह मिली है. वहीं, ट्रेंट बोल्ट के अलावा , डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. 

दरअसल, जून में टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. पहली बार कोई बड़ा इवेंट अमेरिका में खेला जाने वाला है. बता दें कि कीवी टीम अबतक एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी-20 क्रिकेट में तूफानी परफॉर्मेंस करते हैं. ऐसे में कीवी टीम इस बार खिताब जीतने की दावेदार भी होगी. 

 न्यूजीलैंड की टी-20 वर्ल्ड कप टीम (New Zealand Squad)

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी। ट्रैवलिंग रिजर्व: बेन सीयर्स
 

टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पहला मैच 7 जून को गुयाना में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा, इसके बाद ग्रुप सी में उसे सह-मेजबान वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ मैच खेलना होगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls 2025: बिहार चुनाव में Prashant Kishor खेला करेंगे! NDTV Poll Of Polls | Syed Suhail