NZ vs PAK: बाबर और रिजवान की मौजूदगी में भी नहीं बदली पाकिस्तान की किस्मत, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से धोया

New Zealand Beat Pakistan By 73 Runs: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की टीम को पहले वनडे मुकाबलों में 73 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam

New Zealand Beat Pakistan By 73 Runs: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को नेपियर स्थित मैकलीन पार्क में खेला गया. जहां पाकिस्तानी टीम को 73 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मेजबान टीम की तरफ से मिले 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मगर निचले क्रम के बल्लेबाजों की तरफ से सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से उन्हें पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों का सामना किया. इस बीच 93.98 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. उनके अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा ने 48 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पारी का आगाज करते हुए उस्मान खान ने 33 गेंद में 39, अब्दुल्ला शफीक ने 49 गेंद में 36 और कैप्टन मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद में 30 रन बनाए. इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गई. 

Advertisement
Advertisement

नाथन स्मिथ ने चटकाए चार विकेट 

न्यूजीलैंड की तरफ से लक्ष्य का बचाव करते हुए नाथन स्मिथ ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. उनके अलावा जैकब डफी ने दो, जबकि विलियम ओ'रूर्के, कैप्टन माइकल ब्रेसवेल और मुहम्मद अब्बास ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

344 रन बनाने में कामयाब हुई थी न्यूजीलैंड 

इससे पहले नेपियर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाने में कामयाब हुई थी. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने शतक जड़ा. उन्होंने मैच के दौरान कुल 111 गेंदों का सामना किया. इस बीच 118.92 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 84 गेंद में 76, जबकि मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया. 

इरफान खान को मिली तीन सफलता 

पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज इरफान खान रहे. उन्होंने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा आकिफ जावेद और हारिस रऊफ ने क्रमशः दो-दो, जबकि नसीम शाह और मोहम्मद अली ने एक-एक विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें- Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, अब IPL में अदब से लिया जाएगा नाम

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain
Topics mentioned in this article