कैप्टन केन विलियमसन के बाद एक और कीवी खिलाड़ी का कोविड टेस्ट आया पॉजिटिव, लगातार हार से परेशान न्यूजीलैंड की बढ़ी मुसीबत

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में तीसरे मुकाबले से पूर्व न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • माइकल ब्रेसवेल का कोविड टेस्ट आया पॉजिटिव
  • पिछले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए किया था टेस्ट डेब्यू
  • कैप्टन केन विलियमसन भी कोविड से हैं संक्रमित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में तीसरे मुकाबले से पूर्व न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल पिछले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले 31 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. ब्रेसवेल से पहले टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कीवी टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में केन विलियमसन के बगैर मैदान में उतरी थी. इस दौरान टीम की अगुवाई उपकप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने की थी.

बता दें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कीवी टीम के हालात खस्ता हैं. दरअसल इस श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चूके हैं. इस दौरान कीवी टीम को दोनों ही मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 

न्यूजीलैंड को पहले पहल जहां ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके पश्चात् ब्लैक कैप्स को अपने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने नॉटिंघम में न्यूजीलैंड को एक बार फिर पांच विकेट से मात दी थी.

इस श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 23 जून से 27 जून के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कीवी टीम का प्रयास होगा कि वह इस श्रृंखला को जीतकर सीरीज को 1-2 के साथ खत्म करे. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड की चाहत होगी कि वह यह मुकाबला भी जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम करे.

* ""ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान
* रूतुराज गायकवाड़ ने कहा-आईपीएल में खेल अलग था, लेकिन मेरी सोच अभी भी नहीं बदली
* "शाहिद अफरीदी ने कोहली के खराब फॉर्म के लिए ऐसा कहकर चौंकाया, बोले- 'सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं..'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article