गुजरात टाइटंस ने की अपनी टीम जर्सी लॉच, हार्दिक पांड्या दिखे नए अवतार में, देखिए PHOTOS

टीम ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी नई जर्सी के फोटो शेयर किए हैं. फोटो में हार्दिक पांड्या के नई  जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. पांड्या के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौके पर मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईपीएल से पहले गुजरात में ही लगा है टीम का कैंप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात की टीम ने की अपनी जर्सी लॉच
  • हार्दिक पांड्या पहली बार दिखे नई जर्सी में
  • आशीष नेहरा भी थे मौके पर मौजूद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही  दिन बचे हैं. ऐसे में सभी फ्रंचाइजियां अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगी हुई हैं. इसी सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा बनी नई टीम  गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार को 13 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में गुजरात टाइटंस ने अपनी जर्सी लॉन्च की. इस इवेंट में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी मौजूद रहे. 

यह पढ़ें- मैच के बीच में मैदान में घुसे विराट कोहली के फैंस, VIDEO में देखिए कैसे क्रिकेट की जगह चला 'चूहे-बिल्ली का खेल'

टीम ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी नई जर्सी के फोटो शेयर किए हैं. फोटो में हार्दिक पांड्या के नई  जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. पांड्या के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौके पर मौजूद थे. टीम के कोच आशीष नेहरा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें- 3 हार के बाद भी पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम चिल, डायना बेग के रैप ने जीता फैंस का दिल, देखिए VIDEO

Advertisement

गुजरात में टाइटन्स का कैंप
मुंबई जाने से पहले गुजरात टाइटंस का मोटेरा स्टेडियम में एक छोटा कैंप लगा है. कैंप 14 मार्च से शुरू हो चुका है. आपको याद  दिला दें कि गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों कप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को रीटेन किया था. टाइटंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के धांसू ऑलराउंडर राशिद खान दोनों को 15 करोड़ में रिटेन किया है. 

अगर गुजरात की पूरी टीम की बात करें तो 
ड्राफ्ट किए गए खिलाड़ी : हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये), राशिद खान (15 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)
  खरीदे गए खिलाड़ी : मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये), सुरेश रैना, लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये), अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये), नूर अहमद (30 लाख रुपये) , आर साई किशोर (3 करोड़ रुपये) , डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़) , जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये), विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये), दर्शन नालकांडे (20 लाख रुपये) , यश दयाल (3.2 करोड़ रुपये) , अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये) , प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये) , डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये) , रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये) , मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये) , गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये) , साई सुदर्शन (20 लाख रुपये) ,वरुण एरॉन (50 लाख). 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: पुतिन से महामीटिंग के लिए अलास्का पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप