NED vs SL, World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

Netherlands vs Sri Lanka, World Cup 2023: नीदरलैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रन बनाए. श्रीलंका ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 263 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
World Cup 2023, Netherlands vs Sri Lanka Live Scorecard: श्रीलंका-नीदरलैंड्स आमने-सामने

World Cup 2023, Netherlands vs Sri Lanka:  श्रीलंका ने शनिवार को यहां नीदरलैंड को पांच विकेट से हराकर इस एक दिवसीय विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रन बनाए. श्रीलंका ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 263 रन बनाए. इससे पहले नीदरलैंड्स की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट  ने 70 रन की पारी खेली तो वहीं लोगान वान बीक ने (59) रन बनाकर टीम को 262 रनों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. एक समय नीदरलैंड्स के 6 विकेट 91 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद दोनों ने मिलकर 130 रन की साझेदारी कर श्रीलंका के गेंदबाजों को परेशान कर दिया. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा ने 4-4 विकेट लिए. इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.  (SCORECARD)

श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

नीदरलैंड्स (प्लेइंग XI): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

World Cup 2023 LIVE Updates: Netherlands vs Sri Lanka  Live Score |NED Vs SL Live Score, Straight from (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ):



Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए 2 सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार | Breaking News
Topics mentioned in this article