IPL 2021: सीएसके (CSK) की टीम के खिलाड़ी मुंबई पहुंच गए हैं और अब यही पर अभ्यास करेगी. बता दें कि इससे पहले सीएसके का कैंप चेन्नई में लगा था. मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान धोनी (MS Dhoni) की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक नेट गेंदबाज माही के पैर को छूकर आशिर्वाद लेता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर सीएसके फैन्स आर्मी ने यह तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स तस्वीर पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि धोनी सीएसके की टीम में पूजे जाते हैं.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. सीएसके के आधिकारिक ट्विटर पर अभ्यास सत्र की कई तस्वीर शेयर की गई है जिसमें सीएसके के खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान भरपूर पसीना बहा रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना, खुद को किया सेल्फ क्वारंटीन
हर बार की तरह एक बार फिर फैन्स सीएसके के कप्तान धोनी (Dhoni) को लेकर काफी उत्साहित हैं. माही ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और आईपीएल के 13वें सीजन में खेलते हुए दिखे थे. पिछले सीजन में धोनी का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा था. यही नहीं सीएसके की टीम पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में इस बार टीम सीएसके नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.
धोनी के न होने से कुलदीप-चहल की जोड़ी नजर आ रही है बेअसर, रोचक आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे
आईपीएल 2021 में सीएसके की टीम (CSK Team In IPL 2021) अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेलेगी. इस बार सीएसके की टीम में सुरेश रैना भी खेलते हुए दिखेंगे. रैना भी टीम सीएसके के साथ जुड़ चुके हैं. पिछले सीजन में रैना अपने व्यक्तिगत कारण की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.